Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति पीएम मोदी से संबंध पर ये क्या बोल गए? रूस-भारत व्यापार और टैरिफ पर कही ये बात

भारत और रूस के द्विपक्षीय व्यापार को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति और अपनी टैरिफ नीतियों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी लिया। व्हाइट हाउस की तरफ से जारी ऑडियो संदेश में ट्रंप को कहते सुना जा सकता है कि उनकी टैरिफ नीतियों के कारण भारत को कथित तौर पर रूस से तेल आयात के अपने फैसले पर दोबारा विचार करना पड़ा। उन्होंने वेनेजुएला में सैन्य अभियान के अलावा देश के आर्थिक हालात पर भी टिप्पणी की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस के साथ-साथ वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था को भी बहुत खराब स्थिति में बताया। पढ़िए ट्रंप ने क्या बातें कहीं प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छे इंसान व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक ट्रंप ने अपने विशेष सैन्य विमान- एयरफोर्स वन में मीडिया कर्मियों के साथ संवाद के दौरान पीएम मोदी, भारत-रूस व्यापार और वेनेजुएला पर टिप्पणियां कीं। उन्होंने भारत में रूसी तेल आयात से जुड़े एक सवाल के संदर्भ में कहा, 'वे मूल रूप से मुझे खुश करना चाहते थे प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं। वे नेक इंसान हैं। उन्हें पता था कि मैं खुश नहीं हूं। मुझे खुश करना उनके लिए महत्वपूर्ण था। वे (भारत-रूस) व्यापार करते हैं, उन्हें यह बात भलीभांति पता थी कि अमेरिका उन पर बहुत जल्दी टैरिफ बढ़ा सकता है। #WATCH | On Indias Russian oil imports, US President Donald J Trump says, quot; They wanted to make me happy, basically PM Modi's a very good man. He's a good guy. He knew I was not happy. It was important to make me happy. They do trade, and we can raise tariffs on them very… pic.twitter.com/ANNdO36CZImdash; ANI (@ANI) January 5, 2026

#World #International #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 07:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति पीएम मोदी से संबंध पर ये क्या बोल गए? रूस-भारत व्यापार और टैरिफ पर कही ये बात #World #International #VaranasiLiveNews