Aligarh News: शहर में घूम रहे कितने कुत्ते, प्रमुख संस्थानों को नोटिस जारी कर तीन दिन में बताने को कहा

अलीगढ़ शहर में कुत्तों के बढ़ते खतरे और उनके काटने की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए नगर निगम के पशु कल्याण विभाग ने अहम कदम उठाया है। शहर के सभी प्रमुख सार्वजनिक और शैक्षणिक संस्थानों से उनके परिसरों में घूम रहे कुत्तों का विवरण तीन दिन के भीतर उपलब्ध कराने को कहा है। इसके बाद नगर निगम इनकी उपलब्ध संख्या के आधार पर शेल्टर होम तैयार कराएगा। इन सभी कुत्तों को वहां पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। पशु कल्याण विभाग ने इस संबंध में सीएमओ, एएमयू रजिस्ट्रार, रेलवे स्टेशन अधीक्षक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, बीएसए सहित कुल नौ प्रमुख विभागीय अधिकारियों और संस्था प्रमुखों को नोटिस जारी किया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, अस्पताल तथा शैक्षणिक संस्थान आदि पर कुत्तों के काटने की घटनाएं अधिक हो रही हैं। इन पर तत्काल नियंत्रण, निगरानी और आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। निगम ने अधिकारियों से यह भी पूछा है कि वे अपने परिसर में कुत्तों की समस्या को नियंत्रित करने के लिए क्या उपाय कर रहे हैं, इसका विवरण भी दें। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में सभी ऐसे विभागों को कुत्तों की संख्या उपलब्ध कराने को कहा है जहां पर लोगों की आवाजाही सबसे अधिक होती है। इन विभागों से विवरण मिलने के बाद उसी क्षमता का शेल्टर होम तैयार कराया जाएगा और सभी को वहीं पर रखा जाएगा। - डॉ. राजेश कुमार वर्मा, पशु कल्याण अधिकारी, नगर निगम आंकड़ों पर एक नजर 60 हजार कुत्ते हैं नगर निगम के रिकॉर्ड में 20 हजार कुत्तों की चार साल में नसबंदी की गई है 700 मरीज प्रतिदिन कुत्ते काटने के बाद एंटी रेबीज इंजेक्शन के लिए सरकारी अस्पतालों में आते हैं

#CityStates #Aligarh #AligarhNagarNigam #DogsInAligarhCity #PashuKalyanVibhag #AligarhNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 17:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: शहर में घूम रहे कितने कुत्ते, प्रमुख संस्थानों को नोटिस जारी कर तीन दिन में बताने को कहा #CityStates #Aligarh #AligarhNagarNigam #DogsInAligarhCity #PashuKalyanVibhag #AligarhNews #VaranasiLiveNews