Chandigarh: सरकारी अस्पतालों में घंटों के हिसाब से रखे जाएंगे डॉक्टर, रिटायर चिकित्सकों की सेवाएं लेगा प्रशासन

चंडीगढ़ के सरकारी व सिविल अस्पताल के अलावा डिस्पेंसरियों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए प्रशासन नया कदम उठाने जा रहा है। पंजाब के तर्ज पर चंडीगढ़ प्रशासन सेवानिवृत्त डॉक्टरों और प्राइवेट सेक्टर के स्पेशलिस्टों की घंटों के हिसाब से सेवाएं लेगा। शहर के कई सरकारी अस्पताल व डिस्पेंसरी ऐसी हैं, जहां हड्डियों, महिलाओं, ईएनटी के अलावा अन्य कई स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की पोस्ट खाली पड़ी है। इनमें सीनियर और जूनियर डॉक्टरों के कई परों पर लंबे समय से भर्ती नहीं हुई है, यहां तक की कई सैंक्शनड पोस्ट रद्द हो गई है। शहर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए प्रशासन ये कदम उठाने जा रहा है। मुख्य सचिव एच राजेश प्रसाद ने इस संदर्भ में स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि इसको लेकर पॉलिसी बनाकर प्रशासक गुलाब चंद कटारिया के पास मंजूरी के लिए भेजी जाए। वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक नये साल में इस नई पॉलिसी की रुपरेखा तैयार कर लागू कर दी जाएगी। इसके लिए प्रशासन पंजाब सरकार के कई मॉडल को स्टडी कर रही है। बता दें कि पंजाब में आम आदमी क्लीनिक भी इसी मॉडल पर चल रही हैं, जहां पर आम आदमी क्लीनिक में रिटायर और प्राइवेट डॉक्टरों को क्लीनिक में प्रति मरीज देखने पर उस हिसाब से सरकार फीस दे रही है। इन अस्पतालों में घंटों के हिसाब से रखे जाएंगे डॉक्टर प्रशासन ने पॉलिसी को लेकर खाका बनाना शुरू कर दिया है, शहर के जीएमएसएच-16, जीएमसीएच-32, मनीमाजरा सिविल अस्पताल, सेक्टर-22 सिविल अस्पताल, साउथ कैंपस सेक्टर-48 अस्पताल के अलावा डिस्पेंसरियों में कई बीमारियों के इलाज के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं है। ऐसे में रिटायर और प्राइवेट सेक्टर के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को इन अस्पतालों में हफ्ते में 2 से 3 दिन के हिसाब से ड्यूटी रोस्टर बनाकर चार से पांच घंटे के लिए नियुक्त किया जायेगा। इसके बदले में प्रशासन इन डॉक्टरों को एक सिटिंग का दो से ढाई हजार रुपये तक फीस के रूप में शुल्क अदा करेगा, लोगों से इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। 105 डॉक्टरों के इंटरव्यू की प्रक्रिया जारी स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इन दिनों 105 डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर इंटरव्यू प्रक्रिया कर रहा है। मुख्य सचिव के निर्देश के मुताबिक इन डॉक्टरों की जॉइनिंग जनवरी 2026 के पहले सप्ताह तक पूरी कर ली जायेगी। इसको लेकर इंटरव्यू जारी है, इसमें शहर के सरकारी अस्पतालों में कई सीनियर और जूनियर डॉक्टरों की पोस्ट पर नियुक्ति होगी। जीएमसीएच सेक्टर 32 में 20 फीसदी से ज्यादा पद खाली जीएमसीएच सेक्टर 32 में इस समय 20 फीसदी से अधिक पद खाली पड़े हैं। अस्पताल में नर्सिंग के 1264 स्वीकृत पदों में से 281 पद और पैरामेडिकल स्टाफ के 330 में से 86 पद खाली पड़े हैं। सेक्टर 16 के सरकारी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में नर्सिंग के 154 स्वीकृत पदों में से 30 और पैरामेडिकल के 233 पदों में से 70 पद वर्षों से खाली पड़े हैं।

#CityStates #Chandigarh #ChandigarhGovernmentHospital #ChandigarhAdministration #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 10:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh: सरकारी अस्पतालों में घंटों के हिसाब से रखे जाएंगे डॉक्टर, रिटायर चिकित्सकों की सेवाएं लेगा प्रशासन #CityStates #Chandigarh #ChandigarhGovernmentHospital #ChandigarhAdministration #VaranasiLiveNews