Bihar News: ईएसआईसी अस्पताल में धरने पर बैठ गए डॉक्टर, कहा- आठ महीने से नहीं मिला वेतन; OPD ठप, मरीज परेशान
पटना जिले के बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। मंगलवार को नाराज डॉक्टरों ने अस्पताल के डीन कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया, जिसके चलते ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गईं। हालांकि, मरीजों को राहत देते हुए इमरजेंसी सेवाएं चालू रखी गई हैं। डॉक्टरों का आरोप है कि उन्हें पिछले आठ महीनों से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इससे पहले भी एक महीने पहले इसी मांग को लेकर डॉक्टरों ने धरना दिया था। उस समय डीन की ओर से आश्वासन दिया गया था कि 25 दिसंबर से पहले सभी डॉक्टरों का बकाया वेतन भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन तय समय सीमा बीत जाने के बाद भी वेतन नहीं मिला। जब तक वेतन नहीं मिलेगा, तब तक ओपीडी बाधित मंगलवार को डॉक्टरों की टीम ने पहले डीन से मुलाकात की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर डीन कार्यालय में ही धरना शुरू कर दिया। डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया कि पिछले आठ महीनों से सभी डॉक्टर बिना वेतन के सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले की दो टीमों को वेतन मिल चुका है, लेकिन इस बार लगातार टालमटोल की जा रही है। जब भी अधिकारियों से बात की जाती है, तो नए-नए बहाने बताए जाते हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक धरना जारी रहेगा और ओपीडी सेवाएं बाधित रहेंगी। अस्पताल प्रबंधन ने कहा- दिल्ली को जानकारी दे दी है अस्पताल के डीन डॉ. विनय कुमार विश्वास ने बताया कि यह मामला दिल्ली स्थित विभाग से जुड़ा हुआ है। विभाग को पूरी जानकारी दे दी गई है। पिछली बार 25 दिसंबर तक भुगतान की बात कही गई थी, लेकिन किसी कारणवश इसमें देरी हो गई। विभाग से जो भी निर्देश मिलेंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह से चालू हैं।
#CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #PatnaNews #PatnaEsicDoctors #Doctors'Strike #BiharPolice #Doctors'Salaries #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 19:40 IST
Bihar News: ईएसआईसी अस्पताल में धरने पर बैठ गए डॉक्टर, कहा- आठ महीने से नहीं मिला वेतन; OPD ठप, मरीज परेशान #CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #PatnaNews #PatnaEsicDoctors #Doctors'Strike #BiharPolice #Doctors'Salaries #VaranasiLiveNews
