सेहत का जोखिम: कम ही नहीं...ज्यादा हीमोग्लोबिन भी खतरनाक, बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा; डॉक्टर ने चेताया

जिस तरह खून में कम हीमोग्लोबिन लेवल खतरनाक होता है, ठीक उसी तरह इसका हाई होना भी ठीक नहीं। विशेषज्ञों ने बताया कि ज्यादा हीमोग्लोबिन न केवल खून को गाढ़ा बना देता है। इससे हार्ट अटैक, स्ट्रोक और अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। डॉक्टरों के अनुसार, अगर समय रहते इसकी पहचान न हो और कारणों का इलाज न किया जाए, तो यह जानलेवा भी हो सकता है। पुरुषों के लिए 16.6 ग्राम/डेसीलीटर से अधिक और महिलाओं के लिए 15 ग्राम/डेसीलीटर से अधिक हीमोग्लोबिन नहीं होना चाहिए। गुरु तेग बहादुर अस्पताल के एडिशनल मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि हाई हीमोग्लोबिन के कुछ सामान्य कारणों में ज्यादा ऊंचाई पर रहना, लंबे समय तक धूम्रपान करना, डिहाइड्रेसन और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज जैसी स्थितियां हैं, जो ऑक्सीजन को सीमित करती हैं। ज्यादा गंभीर मामलों में पॉलीसिथेमिया वेरा जैसे बोन मैरो डिसऑर्डर भी हो सकता है, जो ब्लड से जुड़ी एक रेयर बीमारी है, जिसमें शरीर में बहुत अधिक रेड ब्लड सेल्स बनने लगता है। इसके अलावा हार्ट डिजीज, कैंसर और ब्लड से जुड़ी कुछ समस्याओं में भी खून में हीमोग्लोबिन के ज्यादा बनने की आशंका होती है। हीमोग्लोबिन एक तरह का प्रोटीन होता है, जो रेड ब्लड सेल्स में पाया जाता है। इसका मुख्य काम फेफड़ों से ऑक्सीजन लेकर शरीर के सभी अंगों तक पहुंचाना और कार्बन डाइऑक्साइड को वापस फेफड़ों तक लाना होता है। शरीर में ऑक्सीजन की सही सप्लाई के लिए हीमोग्लोबिन का संतुलित स्तर बेहद जरूरी है।

#CityStates #Delhi #DelhiNews #HemoglobinLevel #DangerFromHemoglobinLevel #HealthNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 08:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सेहत का जोखिम: कम ही नहीं...ज्यादा हीमोग्लोबिन भी खतरनाक, बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा; डॉक्टर ने चेताया #CityStates #Delhi #DelhiNews #HemoglobinLevel #DangerFromHemoglobinLevel #HealthNews #VaranasiLiveNews