Jaipur News: करणी विहार में डॉक्टर को धमकी भरा लेटर, 40 लाख की रंगदारी मांगी, लिखा- 24 घंटे बेटी पर नजर है

जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में स्थित एक डॉक्टर के घर के बाहर अज्ञात बदमाशों ने 40 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के लिए धमकी भरा लेटर फेंका। डॉक्टर चित्रकूट इलाके में निजी क्लिनिक संचालित करते हैं। दो दिन पहले रात के समय अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ लोग उनकी गाड़ी पर एक चिट्ठी लगाकर चले गए। ये भी पढ़ें:Crime:रील के बहाने सुनसान जगह ले जाकर लाखों रुपये लूट लेते; इंस्टाग्राम-वाट्सएप पर फंसाते थे, ऐसे पकड़ में आए अगली सुबह जब डॉक्टर अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने निकले, तो उन्होंने लिफाफा देखा। खोलने पर उसमें एक धमकी भरा पत्र था, जिसमें में लिखा गया था कि ज्यादा होशियारी दिखाई तो अच्छा नहीं होगा और साथ ही 40 लाख रुपए चुपचाप देने की धमकी दी गई थी। चिट्ठी में अंग्रेजी में लिखा था कि आप पर और आपकी बेटी पर हमारी नजर 24 घंटे बनी हुई है। 40 लाख रुपये में आपको सिक्योरिटी दी जाएगी, जिसको अपने ड्राइवर के साथ अजमेर रोड भिजवा देना, होशियारी महंगी पड़ सकती है, पुलिस को सूचना दी तो अंजाम ठीक नहीं होगा। इसके बाद डॉक्टर ने तुरंत पुलिस को 100 नंबर पर सूचित किया और लिखित में शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमानप्रसाद मीणा ने बताया कि घर में और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

#CityStates #Jaipur #Extortion #Crime #Doctor #ThreatLetter #PoliceInvestigation #CctvFootage #KarniVihar #PrivateClinic #Blackmail #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 02, 2025, 09:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaipur News: करणी विहार में डॉक्टर को धमकी भरा लेटर, 40 लाख की रंगदारी मांगी, लिखा- 24 घंटे बेटी पर नजर है #CityStates #Jaipur #Extortion #Crime #Doctor #ThreatLetter #PoliceInvestigation #CctvFootage #KarniVihar #PrivateClinic #Blackmail #VaranasiLiveNews