Ludhiana News: केंद्रीय जेल अमृतसर के डॉक्टर नशीले पदार्थों की तस्करी में नामजद

अमृतसर। सेंट्रल जेल अमृतसर के डॉ. कमल को नशीले पदार्थों की तस्करी में नामजद किया गया है। यह कार्रवाई कुछ दिन पहले विदेश में बैठे गैंगस्टर डोनी बल के पकड़े गए गुर्गों बलविंदर सिंह और बख्शीश सिंह के खुलासे के बाद की गई। पुलिस के अनुसार, डॉ. कमल फरार है। जांच में पता चला कि उन्होंने तरनतारन जिले के गोइंदवाल थाने में दर्ज एफआईआर के तहत अपनी ड्यूटी के दौरान जेल में बंद नशा तस्करों के संपर्क बनाए रखे। उनके साथ एक फार्मासिस्ट पर भी समान आरोप हैं। जांच अधिकारियों ने बताया कि बलविंदर और बख्शीश ने खुलासा किया कि वे जेल में डॉ. कमल के संपर्क में थे। डॉ. कमल तरनतारन में अपना निजी अस्पताल भी संचालित करता है। जांच में सामने आया कि वह मोबाइल और चार्जर लेकर जेल में प्रवेश करता था और डोनी बल तथा उसके गुर्गों से बातचीत कराता था। पकड़े गए आरोपियों के इशारे पर जेल में नशा बिक्री की घटना भी सामने आई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और डॉ. कमल की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें सक्रिय हैं।

#DoctorAtAmritsarCentralJailNamedInDrugTraffickingCase. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 20:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: केंद्रीय जेल अमृतसर के डॉक्टर नशीले पदार्थों की तस्करी में नामजद #DoctorAtAmritsarCentralJailNamedInDrugTraffickingCase. #VaranasiLiveNews