सीएम डैशबोर्ड समीक्षा: खराब ग्रेडिंग वाले विभागों को फटकार, जिलाधिकारी ने दिए डाटा सुधारने के निर्देश

आगरा के जिलाधिकारी अरविंद एम बंगारी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड और विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभागों को सी या डी ग्रेड प्राप्त हुए है, वे अपनी कार्यप्रणाली सुधारें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। त्रुटिपूर्ण डाटा और खराब रैंकिंग पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने कहा कि ओडीओपी (डी ग्रेड), मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह ( सी ग्रेड) और छात्रवृत्ति योजनाओं में जनपद की रैंकिंग खराब है। अगर डैशबोर्ड पर फीड डाटा गलत है, तो संबंधित विभाग शासन से पत्राचार कर उसे तुरंत शुद्ध कराएं ताकि जिले की रैंकिंग प्रभावित न हो। उन्होंने स्पष्ट कहा कि समय सीमा के बाद प्रोजेक्ट पूरे होने से लागत बढ़ती है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बढ़ती ठंड को देखते हुए डीएम ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निराश्रित गो-आश्रय स्थलों का स्वयं निरीक्षण करने और तिरपाल व चारे की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। आईजीआरएस शिकायतों पर उन्होंने कहा कि अधिकारी केवल कागजी निस्तारण न करें, बल्कि आवेदक से फोन पर बात कर गुणवत्तापूर्ण समाधान कराएं। लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में सीडीओ प्रतिभा सिंह सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी और संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

#CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraNews #CmDashboard #UpGovernment #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 09:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सीएम डैशबोर्ड समीक्षा: खराब ग्रेडिंग वाले विभागों को फटकार, जिलाधिकारी ने दिए डाटा सुधारने के निर्देश #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraNews #CmDashboard #UpGovernment #VaranasiLiveNews