Meerut News: डीएम पब्लिक स्कूल की टीम ने तीसरा स्थान पाया
माछरा। भारत विकास परिषद हस्तिनापुर की क्षेत्रीय स्तर पर हुई प्रतियोगिता में विजयी होने पर डीएम पब्लिक स्कूल अटोला के छात्रों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का चौथा चरण क्षेत्रीय स्तर पर मेरठ में आयोजित किया गया था। इसमें डीएम पब्लिक स्कूल अटोला की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर शनिवार को स्कूल में भारत विकास परिषद मेरठ संस्कार शाखा के हस्तिनापुर प्रांत के प्रांतीय संयोजक मुकेश चंद्र गुप्ता, मेरठ संस्कार शाखा के सचिन, अरविंद कुमार गोयल एवं मेरठ प्रांत की प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी अंशु गोयल ने कृष पूनिया व गगन कुमार को सम्मानित किया। विद्यालय के चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर यतिन, मोहित सिरोही, अंकित सिवाल आदि रहे।
#DMPublicSchoolTeamSecuredThirdPosition. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 20:32 IST
Meerut News: डीएम पब्लिक स्कूल की टीम ने तीसरा स्थान पाया #DMPublicSchoolTeamSecuredThirdPosition. #VaranasiLiveNews
