Karnataka Next CM: कांग्रेस को निभाना पड़ेगा वादा, डीके शिवकुमार होंगे CM!
कर्नाटक में सीएम का चेहरा बदलने वाला है। कहा जा रहा है कांग्रेस अपना सीएम बदल देगी। इस वक्त कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया हैं। लेकिन अब ये कहा जा रहा है कि सिद्धारमैया की जगह डीके शिवकुमार को सीएम बनाया जाएगा। दरअसल इसको लेकर बीजेपी भी सोशल मीडिया के जरिए खूब मजे ले रही है। बीजेपी की तरफ से एक पोस्ट किया गया जिसमें डीके शिवकुमार को कुर्सी ऑर्डर करते दिखाया गया है। हालांकि संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू होना है और कांग्रेस ये चाह रही है कि सत्र से पहले कर्नाटक में राजनीतिक स्थिरता बहाल हो जाए। दरअसल एक ओर सिद्धारमैया के खेमे के लोग अगले साल मार्च तक ऐसे ही स्थिति बनाए रखने पर जोर दे रहे हैं और सिर्फ मंत्रिमंडल में फेरबदल चाहते हैं। वहीं, दूसरी ओर डीके शिवकुमारके समर्थक कांग्रेस पर साफ रूप से परिवर्तन योजना की रूपरेखा तैयार करने का दबाव बना रहे हैं। शिवकुमार के समर्थकों का कहना है कि 2023 में सरकार गठन के समय परिवर्तन को लेकर अनौपचारिक रूप से सहमति बन गई थी।
#IndiaNews #National #KarnatakaPolitics #KarnatakaCongress #DkShivakumar #Siddaramaiah #KarnatakaChiefMinisterSiddaramaiah #KarnatakaNextCm #RahulGandhi #WhoWillBeKarnatakaCm #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 14:32 IST
Karnataka Next CM: कांग्रेस को निभाना पड़ेगा वादा, डीके शिवकुमार होंगे CM! #IndiaNews #National #KarnatakaPolitics #KarnatakaCongress #DkShivakumar #Siddaramaiah #KarnatakaChiefMinisterSiddaramaiah #KarnatakaNextCm #RahulGandhi #WhoWillBeKarnatakaCm #VaranasiLiveNews
