Diwali 2025 Decoration Ideas: पुरानी चीजों से घर सजाने के आसान और खूबसूरत तरीके, जो देंगे नया लुक और शुभता

Diwali 2025 Decoration Ideas :दिवाली का त्योहार आते ही हर कोई चाहता है कि उसका घर नए जैसा चमके। लेकिन हर बार नई सजावट पर पैसा खर्च करना जरूरी नहीं। थोड़ी रचनात्मकता, मेहनत और समझदारी से आप पुरानी चीजों से भी अपने घर को नया रूप दे सकते हैं। दिवाली सजावट सिर्फ सौंदर्य का नहीं, बल्कि नएपन और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। पुरानी चीजों को नया रूप देकर दिवाली पर घर में नई ऊर्जा ला सकते हैं, वो भी बिना पैसा खर्च किए। आइए जानते हैं कुछ शानदार और किफायती दिवाली डेकोरेशन आइडियाज, जो आपके घर को देंगे फेस्टिव लुक और सकारात्मक ऊर्जा। पुराने दीयों को दें नया रूप अगर पिछले साल के मिट्टी के दीये फेंकें न हों या पुराने दीपक रखें हैं तो उन्हें साफ करके पेंट, मिरर वर्क, ग्लिटर या रंगीन मोतियों से सजाएं। इन दीयों को घर के हर कोने में जलाएं।ये विंटेज और क्लासिक लुक देंगे। पुराने गिलास, बोतल या जार को बनाएं लैम्प पुरानी कांच की बोतलों में फेयरी लाइट्स डालें या बाहर से पेंट करें। अगर कांच का गिलास है तो उसमें दीया रखकर उस पर लेस, बीड्स या ग्लिटर पेपर चिपकाएं। यह DIY लैम्प्स किसी भी कॉस्टली डेकोर से कम नहीं लगेंगे। पुराने साड़ियां या दुपट्टे बनें दीवार की शान पुरानी रेशमी साड़ी या बंधनी दुपट्टे को वॉल हैंगिंग या टेबल रनर की तरह इस्तेमाल करें। साथ में कुछ कुशन कवर और पर्दे मैच करें।घर का माहौल तुरंत फेस्टिव लगेगा। पुराने फोटो फ्रेम में बनाएं आर्ट पीस टूटे या पुराने फ्रेम में रंगोली डिजाइन, वॉल आर्ट या देवी-देवताओं की छोटी पेंटिंग्स लगाएं। इन्हें दीवारों या प्रवेश द्वार पर लगाएं। इससेदेसी और सौंदर्यपूर्ण लुक मिलेगा। फूलों और पत्तों से नेचुरल डेकोर करें बाज़ार के महंगे आर्टिफिशियल फूलों की जगह, गेंदा, अशोक या तुलसी की पत्तियों की मालाएं बनाएं। इन्हें दरवाज़ों और खिड़कियों पर लगाएं। इससे घर महक उठेगा और ताजा भी दिखेगा। पुराने थाल को बनाएं पूजा प्लेट या सेंटरपीस स्टील या पीतल के पुराने थाल को कलरफुल स्टोन्स, शंख, मोती और कैंडल्स से सजाएं। इसे सेंटर टेबल या पूजा स्थान पर रखें। यह सरल, सस्ता और बहुत आकर्षक लगेगा।

#Lifestyle #National #Diwali2025 #DecorationIdeas #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 15:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Diwali 2025 Decoration Ideas: पुरानी चीजों से घर सजाने के आसान और खूबसूरत तरीके, जो देंगे नया लुक और शुभता #Lifestyle #National #Diwali2025 #DecorationIdeas #VaranasiLiveNews