Rudraprayag News: रुद्रकंठ प्रतियोगिता में दिव्या और रुद्रनट में सिया ने हासिल की जीत
सात दिवसीय रुद्रनाथ महोत्सव व शीतकालीन यात्रा उत्सव का समापनसंवाद न्यूज एजेंसीरुद्रप्रयाग। गुलाबराय मैदान में चल रहे सात दिवसीय रुद्रनाथ महोत्सव व शीतकालीन यात्रा उत्सव के आखिरी दिन रुद्रनट एवं रुद्रकंठ की प्रतियोगिता हुईं। प्रतियोगिता में युवक व युवतियों ने नृत्य व गायन की प्रस्तुतियां दीं। रुद्रकंठ प्रतियोगिता में देवेश कोहली, आकाश चंद्रा, दिव्या आर्या, अभिषेक नौटियाल व दिव्या ने गायन प्रस्तुतियां दीं जिनमें दिव्या प्रथम रहीं। वहीं रुद्रनट में अपने शानदार अभिनय व नृत्य कौशल के बल पर सिया ने जीत हासिल की। वहीं रुद्रनाथ महोत्सव में सांस्कृतिक संख्या पांडवाज के नाम रही।मेले के आखिरी दिन मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच मिलता है। वहीं महोत्सव में सांस्कृतिक संख्या पांडवाज के नाम रही। पांडवाज के निदेशक ईशान डोभाल के नेतृत्व में पूरी टीम के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी और देर रात तक समां बांधे रखा। ढोल दमाऊं के साथ ही अन्य वाद्य यंत्रों की धुनों के साथ कांधी मां धरली राधा, मेरा मैता का देश, पाना पनोली, चकोर तिले धारु बोला, कैन लगे बाडुली, सकुना दे सहित कई गीतों की प्रस्तुति दी गई तो दर्शक भी जमकर नाचते रहे। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत, अधिशासी अधिकारी हरेंद्र चौहान सहित सभी सभासदों ने पांडवाज की टीम को शॉल और स्मृति देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अशोक चौधरी व अरुण वाजपेई आदि मौजूद रहे। तीन दिवसीय बडमा महोत्सव का हुआ समापनरुद्रप्रयाग। थाती बडमा में आयोजित तीन दिवसीय बडमा महोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया। मेले के आखिरी दिन थाती बडमा की छात्राओं ने तीलू रौतेली कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वहीं धरियांज महिला मंगल ने रामी बौराणी कार्यक्रम ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। इस दौरान बडमा पट्टी की महिला मंगल दलों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति व आरती रावत के बडमा पट्टी के जागर एवं वीरेंद्र राजपूत के गानों पर युवा जमकर थिरके। मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने बडमा में वैटनरी काॅलेज बनाने के लिए अपना संकल्प दोहराया। वहीं मेले में विवेकानंद नेत्र चिकित्सकों 150 लोगों को चश्मे बांटे। मेला सचिव प्रदीप रावत ने समस्याओं का मांग पत्र विधायक को दिया। इस मौके पर मेला अध्यक्ष विशंबर रावत, संरक्षक वीरेंद्र बुटोला, मेला सह सचिव कालीचरण आदि मौजूद रहे। संवाद
#DivyaWonTheRudrakanthCompetitionAndSiyaWonTheRudranatCompetition. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 18:38 IST
Rudraprayag News: रुद्रकंठ प्रतियोगिता में दिव्या और रुद्रनट में सिया ने हासिल की जीत #DivyaWonTheRudrakanthCompetitionAndSiyaWonTheRudranatCompetition. #VaranasiLiveNews
