ध्वस्त हुए सारे प्रयास: आगरा में यमुना किनारा, बालूगंज और फतेहाबाद रोड तक...जाम ही जाम

आगरा के शाहजहां गार्डन से पुरानी मंडी तक डायवर्जन के कारण यमुना किनारा, बालूगंज और फतेहाबाद रोड पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। कुछ किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को एक घंटे से अधिक का समय लग गया। एमजी रोड पर एसएन मेडिकल कालेज से सेंट जोंस चौराहे और सूरसदन से दीवानी चौराहे तक वाहन रेंग -रेंग कर निकले। यातायात पुलिस की व्यवस्थाएं फेल नजर आईं। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत शाहजहां गार्डन से पुरानी मंडी तक पाइप लाइन बिछाई जा रही है। इस वजह से मार्ग को एकल किया गया है। फतेहाबाद रोड पर भी विकास कार्य चल रहा है। मंगलवार को यमुना किनारा रोड पर लंबा जाम लग गया। शाहजहां गार्डन का रास्ता संकुचित होने से श्मशान घाट तिराहा से हाथी घाट तक वाहनों की कतार लग गई। उधर फतेहाबाद और शमशाबाद रोड की ओर से आने वाले वाहनों के दबाव से माल रोड, बालूगंज चौकी चौराहे से बिजलीघर तक जाम लगा रहा। एमजी रोड पर एसएन मेडिकल कालेज तिराहे से राजा मंडी की ओर जाने वाले मार्ग पर दिनभर वाहन जाम में फंसे रहे। मरीजों को ले जा रही एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही। दीवानी चौराहे पर डायवर्जन के कारण लोगों को परेशानी हुई।

#CityStates #Agra #AgraTrafficJam #ShahjahanGardenDiversion #YamunaKinaraRoadJam #FatehabadRoadTraffic #MgRoadAgra #NamamiGangeProject #AmbulanceStuck #ट्रैफिकजाम #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 07:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ध्वस्त हुए सारे प्रयास: आगरा में यमुना किनारा, बालूगंज और फतेहाबाद रोड तक...जाम ही जाम #CityStates #Agra #AgraTrafficJam #ShahjahanGardenDiversion #YamunaKinaraRoadJam #FatehabadRoadTraffic #MgRoadAgra #NamamiGangeProject #AmbulanceStuck #ट्रैफिकजाम #VaranasiLiveNews