Noida News: सुपर लीग में खेलेंगी जिले सीनियर महिला कबड्डी टीम

ग्रेटर नोएडा (संवाद)। गौतमबुद्ध नगर की सीनियर महिला कबड्डी टीम ने राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता (सुपर लीग) के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है। प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता (जोन-बी) में बेहतर प्रदर्शन करने के आधार पर हुआ हैं। शाहजहांपुर में 16 से 17 दिसंबर तक राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता (जोन-बी) का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में गौतमबुद्ध नगर की टीम ने पूल में शामिल बागपत और हापुड़ टीम को पराजित कर अगले राउंड प्रवेश किया। कोच श्वेता उपाध्याय व जितेंद्र नागर का कहना है कि टीम ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर सुपर लीग के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है। सुपर लीग गाजीपुर में 13 से 15 जनवरी को होने की संभावना है। स्वर्ण पदक जीतने पर स्कूल में सम्मानितदादरी (संवाद)। जीटी रोड स्थित खेड़ा धर्म पुरा गांव स्थित एस आर एस इंटर कॉलेज के छात्र वंश मावी ने कुराश जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। कॉलेज की ओर से छात्र को सम्मानित किया गया है। कॉलेज के प्रधानाचार्य जितेंद्र शर्मा ने बताया कि कक्षा 11 का छात्र वंश धर्मपुरा खेड़ा गांव में रहता है। कूड़ी खेड़ा गांव स्थित एनसीपीई कॉलेज में 7 दिसंबर को जूनियर स्टेट कुराश चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। राज्य लॉन टेनिस में रुजुला ने जीते दो स्वर्णग्रेटर नोएडा (संवाद)। जिले की लॉन टेनिस खिलाड़ी रुजुला दुबे ने अयोध्या में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेरठ मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए एकल व डबल कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक हासिल किया है। अयोध्या स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल स्टेडियम में 16 से 17 दिसंबर 2025 तक उत्तर प्रदेश लॉन टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नोएडा के सेक्टर-45 स्थित आम्रपाली सफायर सोसाइटी निवासी रुजुला दुबे ने एकल कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में जिले की ही अबीर भाटी को 6-0 अंक से पराजित किया। वहीं, डबल्स में अबीर भाटी के साथ मिलकर आध्या और रमिंदर की जोड़ी को 6-3 अंक से पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किए। खिलाड़ी कोच चंद्र भूषण और जितेंद्र की देखरेख में लॉन टेनिस के गुर सीखती हैं। कोच चंद्र भूषण ने बताया कि खिलाड़ी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल, परिवार व जिले का नाम रोशन किया।

#DistrictSeniorWomen'sKabaddiTeamWillPlayInTheSuperLeague #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 18:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: सुपर लीग में खेलेंगी जिले सीनियर महिला कबड्डी टीम #DistrictSeniorWomen'sKabaddiTeamWillPlayInTheSuperLeague #VaranasiLiveNews