Varanasi News: हंगामेदार रही जिला पंचायत की बैठक, सदस्यों पर काम न करने के लगे आरोप

जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में मंगलवार दोपहर करीब एक बजे जिला पंचायत की बोर्ड की बैठक हुई। दो घंटे चली बैठक हंगामेदार रही। पंचायत सदस्यों ने आरोप लगाया कि अफसर नियमानुसार काम नहीं करते हैं। पिछली बैठक में उठाए गए किसी भी मुद्दे पर गंभीरता नहीं दिखाई गई और कोई काम नहीं हुआ। पंचायत सदस्यों ने सबसे ज्यादा नाराजगी जल निगम की ओर से निर्मित पानी की टंकियों और पाइपलाइन व्यवस्था पर दिखाई। सदस्यों का कहना था कि जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पाइपलाइन बिछाने का कार्य तो किया गया, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते कई स्थानों पर पाइपलाइन ब्लॉक हो गई है। इससे योजनाओं के बाद भी ग्रामीणों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इसे भी पढ़ें;Year Ender 2025: काशीवासियों को भा रहीं विदेशी गाड़ियां छह लैंड क्रूजर, 3 डिफेंडर व 10 रेंज रोवर खरीदी गईं सेवापुरी के सेक्टर तीन से जिला पंचायत सदस्य अमन सिंह रजत ने बताया कि पिछली बैठक में जलालपुर बड़ौदा में जल निगम की पानी की टंकी बनी हुई है। एक वर्ष से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी पानी नहीं पहुंच रहा। बैठक में फिर अधिकारियों से जब उस कार्य के लिए पूछा गया तो वह बोले अभी उस पर कार्य हो रहा है और बजट नहीं है। शासन से सरकार से बजट नहीं आ रहा है।

#CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #VaranasiHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2025, 14:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: हंगामेदार रही जिला पंचायत की बैठक, सदस्यों पर काम न करने के लगे आरोप #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #VaranasiHindiNews #VaranasiLiveNews