Meerut News: जुल्हेड़ा में जरूरतमंदों को बांटे कंबल
सरधना। जुल्हेड़ा गांव में मंगलवार को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जरूरतमंद लोगों के बीच 250 कंबलों का वितरण किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी संदीप त्यागी के सहयोग से किया गया। संदीप त्यागी ने कहा कि इस बार ठंड का प्रकोप अधिक है। ऐसे में समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। इस तरह के सेवा कार्य समाज में आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं। कंबल वितरण कार्यक्रम में मूलराज त्यागी, वीरेंद्र अबोध, जहीर उपस्थित रहे।
#DistributedBlanketsToTheNeedyInJulhera #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 20:04 IST
Meerut News: जुल्हेड़ा में जरूरतमंदों को बांटे कंबल #DistributedBlanketsToTheNeedyInJulhera #VaranasiLiveNews
