Mandi News: समय पर पेंशन न मिलना, लंबित बिलों के भुगतान में देरी पर जताई नाराजगी

सरकाघाट (मंडी)। हिमाचल पेंशनर फेडरेशन खंड सरकाघाट और धर्मपुर के सौजन्य से सरकाघाट में बुधवार को पेंशनर दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रदेशाध्यक्ष हिम्मत राम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विशिष्ट अतिथियों में जिला स्तरीय पदाधिकारी शिव सिंह सैन, प्रभु राम वर्मा और जगदीश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 1979 में डीएस नाकरा द्वारा सरकारी कर्मचारियों की पेंशन की ऐतिहासिक लड़ाई जीतने और पेंशनरों को उनका अधिकार दिलाने के योगदान को नमन करते हुए की गई। कार्यक्रम के दौरान पेंशनरों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर पेंशन न मिलने और लंबित बिलों के भुगतान में हो रही देरी पर सरकार के प्रति नाराजगी जताई। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं, 80 वर्ष से अधिक आयु के 16 पेंशनरों को उनके सक्रिय योगदान के लिए सम्मानित किया गया और उन्हें स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की गई।प्रदेशाध्यक्ष हिम्मत राम शर्मा ने मुख्यमंत्री से पुनः आग्रह किया कि बीते 28 नवंबर को पेंशनरों के संयुक्त मोर्चा के साथ किए गए वादों को पूरा किया जाए और टकराव की नीति छोड़कर पेंशनरों के हित में सकारात्मक कदम उठाए जाएं।

#MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: समय पर पेंशन न मिलना, लंबित बिलों के भुगतान में देरी पर जताई नाराजगी #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews