कोरबा : केसीपीएल और केके इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों के बीच विवाद, हिंसक झड़प का वीडियो वायरल

कोरबा में एसईसीएल गेवरा खदान क्षेत्र में शनिवार को केसीपीएल और केके इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों के बीच वर्चस्व को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना में सुरक्षाकर्मियों को भी हाथापाई का शिकार होना पड़ा। खदान में निरंतर बढ़ रहा विवाद कर्मचारियों का कहना है कि खदान में इस तरह की घटनाएं अब आम हो गई हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, खदान प्रबंधन बढ़ते विवाद और दबंगई पर अंकुश लगाने में निष्क्रियता बरत रहा है। प्रबंधन के इस उदासीन रवैये के कारण परिस्थितियां नियंत्रण से बाहर होती जा रही हैं। पहले खदान परिसर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाती थी और किसी भी अप्रिय घटना पर संबंधित कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती थी, यहां तक कि उन्हें ब्लैकलिस्ट भी किया जाता था। हालांकि, अब यह प्रणाली कमजोर पड़ गई है, जिससे कर्मचारियों में अनुशासन और कार्रवाई का भय समाप्त हो गया है। प्रबंधन की निष्क्रियता पर सवाल कर्मचारियों ने चिंता जताई है कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो खदान परिसर में कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। सूत्रों के अनुसार, एसईसीएल प्रबंधन को घटना की जानकारी दे दी गई है, लेकिन अभी तक किसी बड़े कदम या आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है। इस मामले में दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच कार्यवाही जारी है। यह घटना खदान क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

#CityStates #Korba #KorbaNews #KorbaTodayNews #KorbaNewsToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 14:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कोरबा : केसीपीएल और केके इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों के बीच विवाद, हिंसक झड़प का वीडियो वायरल #CityStates #Korba #KorbaNews #KorbaTodayNews #KorbaNewsToday #VaranasiLiveNews