BMC Polls: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को झटका; संतोष धुरी ने थामा BJP का दामन, बोले- वफादारों को किया नजरअंदाज
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता संतोष धुरी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने अपने ही वफादार कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कियाऔर मुंबई नगर निगम चुनावों में सीट बंटवारे के दौरान वार्ड शिवसेना (उद्धव ठाकरे) को दे दिए। मुंबई भाजपा अध्यक्ष ने किया स्वागत संतोष धुरी माहिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 194 से मनसे के टिकट के मजबूत दावेदार थे। लेकिन यह सीट शिवसेना (उद्धव ठाकरे) को दे दी गई। मनसे और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने 15 जनवरी को होने वाले बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव के लिए गठबंधन किया है। मुंबई भाजपा अध्यक्ष अमित साटम ने संतोष धुरी का पार्टी में स्वागत किया। ये भी पढ़ें:'भाजपा आईटी सेल के बनाए मोबाइल एप से एसआईआर करा रहा चुनाव आयोग', ममता बनर्जी ने लगाया गंभीर आरोप संतोष धुरी ने क्या आरोप लगाए धुरी ने दावा किया कि राज ठाकरे की पार्टी को वही वार्ड दिए गए, जहां शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के लिए जीतना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि माहिम, दादर, सेवरी, वर्ली और भांडुप जैसे मराठी भाषी इलाकों में मनसे ने कम से कम दो सीटों की मांग की थी। लेकिन केवल एक सीट ही दी गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मनसे नेता संदीप देशपांडे को सीट बंटवारे की बातचीत में शामिल तक नहीं किया गया। मनसे के वफादार कार्यकर्ताओं को किया नजरअंदाज धुरी ने कहा, महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार ने हम पर हिंदुत्व के नाम पर मामले दर्ज किए और हमें महाराष्ट्र से बाहर रहने पर मजबूर किया। हमने सब कुछ भुला दिया। 2017 के नगर निगम चुनाव के बाद इन लोगों ने हमारे छह नगरसेवक ले लिए, वह भी हम भूल गए। उन्होंने कहा कि शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के टिकट चाहने वालों के लिए मनसे के वफादार कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया गया। उन्होंने आरोप लगाया, राज साहब ने अपनी पार्टी उद्धव ठाकरे के सामने समर्पित कर दी है। ये भी पढ़ें:ठाणे की जेल में बंद कैदी ने मचाया बवाल, पुलिसवालों से की मारपीट; सीसीटीवी तोड़े, केस दर्ज धुरी ने बताया कि मंत्री नितेश राणे ने उनसे संपर्क किया और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनकी मुलाकात कराई।
#IndiaNews #National #BmcPolls #SantoshDhuri #Mnc #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 16:09 IST
BMC Polls: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को झटका; संतोष धुरी ने थामा BJP का दामन, बोले- वफादारों को किया नजरअंदाज #IndiaNews #National #BmcPolls #SantoshDhuri #Mnc #VaranasiLiveNews
