Uttarkashi News: विंटर टूरिज्म कॉनक्लेव और माघ मेले की तैयारियों पर चर्चा
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने 14 जनवरी को निम में होने वाले विंटर टूरिज्म कॉनक्लेव और रामलीला मैदान में होने वाले माघ मेले की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सोमवार को डीएम ने आयोजित बैठक में कहा कि विंटर टूरिज्म कॉनक्लेव जनपद के शीतकालीन पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने पर्यटन विभाग को होमस्टे संचालकों और साहसिक पर्यटन से जुड़े युवाओं को इस आयोजन में प्रमुखता से शामिल किया जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन को मेले के दौरान प्रभावी यातायात प्लान लागू करने और सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए। वहीं, उन्होंने पूरे मेला क्षेत्र और घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाने तथा पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इस मौके पर एडीएम मुक्ता मिश्र, एडीएम शालिनी नेगी, देवानंद शर्मा, डीटीडीओ केके जोशी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मोनिका भंडारी, जिला होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेंद्र मटूटा, चारधाम यात्रा होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पूरी आदि मौजूद रहे। संवाद
#DiscussionsWereHeldOnTheWinterTourismConclaveAndPreparationsForTheMaghMela. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 18:51 IST
Uttarkashi News: विंटर टूरिज्म कॉनक्लेव और माघ मेले की तैयारियों पर चर्चा #DiscussionsWereHeldOnTheWinterTourismConclaveAndPreparationsForTheMaghMela. #VaranasiLiveNews
