Hamirpur (Himachal) News: सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा
ज्वालामुखी (कांगड़ा)। संयुक्त मोर्चा सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर पूर्व मंत्री रविंद्र रवि की अध्यक्षता में संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंडल के पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी मोर्चों के अध्यक्ष एवं महामंत्रियों ने भाग लिया। इस दौरान सम्मेलन की तैयारियों, संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की गई। रविंद्र रवि ने कहा कि संयुक्त मोर्चा सम्मेलन संगठन को नई दिशा देने का कार्य करेगा और इससे जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का आह्वान किया, ताकि कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया जा सके। बैठक में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने, बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और सम्मेलन के दौरान अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखने जैसे अहम बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श हुआ। संवाद
#DiscussionOnEnsuringParticipationOfWorkersInTheConference #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 17:37 IST
Hamirpur (Himachal) News: सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा #DiscussionOnEnsuringParticipationOfWorkersInTheConference #VaranasiLiveNews
