Karnal News: किसानों से फसलों पर की गई चर्चा

करनाल। किसान वेलफेयर क्लब की ओर से शनिवार को डीडीए कार्यालय में किसान विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता ईलम सिंह गोरसी ने की। क्लब के महासचिव विजय कपूर ने किसानों से फसलों बारे चर्चा की। मुख्य तकनीकी सलाहकार डाॅ. धर्मवीर सतीजा ने किसान आईडी और आने वाले समय में ग्लोबल वार्मिंग के कारण बढ़ते तापमान से गेहूं व धान की पैदावार में कमी आने की संभावना के बारे में बताया। क्लब के प्रगतिशील किसान ईश्वर दयाल शर्मा को आईसीएआर की ओर से पुरस्कृत किए जाने पर सम्मानित किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ संयोजक डाॅ. महा सिंह जागलान, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ डाॅ. हरबिंद्र सिंह, हवा सिंह मान, चरणजीत सिंह नागपाल, पारीजात इंडस्ट्रीज के विशेषज्ञ डाॅ. स्वपनिल सिंह, डाॅ. मूलचंद शर्मा, डाॅ. प्रमोद कुमार मेहता व डाॅ. रहतु लाल चौधरी, तेजपाल सिंह चौहान, कृष्ण कुमार राणा, रोशनलाल, सुदेश नरवाल, चरण सिंह मौजूद रहे। ब्यूरो

#DiscussionOnCropsWithFarmers #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2026, 02:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: किसानों से फसलों पर की गई चर्चा #DiscussionOnCropsWithFarmers #VaranasiLiveNews