पेंशनरों के वित्तीय लाभों की अदायगी में किया जा रहा भेदभाव : खरवाड़ा

भोरंज (हमीरपुर)। बिजली बोर्ड पेंशनर्ज फोरम ने पेंशनरों के वित्तीय लाभों के भुगतान में हो रही अनावश्यक देरी और भेदभावपूर्ण रवैये पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। भांबला बल्द्वाड़ा इकाई की बैठक जाहू में इकाई अध्यक्ष प्रिथी पाल चंदेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जहां फोरम के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने वित्तीय अनियमितताओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर अंकुश लगाने की मांग की।कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पेंशनरों के वित्तीय लाभों की अदायगी के लिए बोर्ड द्वारा भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है है। यह गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने आरोप लगाया कि अनियमितताओं के चलते बोर्ड में वित्तीय अव्यवस्था पनप रही है। उन्होंने आक्रोश जताते हुए कहा कि पूर्व में भी संयुक्त संघर्ष समिति के नेताओं को प्रताड़ित कर कर्मचारियों और पेंशनरों की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया था।खरवाड़ा ने बिजली बोर्ड के चेयरमैन प्रबोध सक्सेना से मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने आग्रह किया कि चेयरमैन पेंशनरों के वित्तीय लाभों की अदायगी सुनिश्चित करें और बिजली बोर्ड पेंशनर्ज फोरम के प्रतिनिधियों की बैठक अतिशीघ्र बुलाएं। आपसी बातचीत के माध्यम से ही पेंशनरों की समस्याओं का स्थायी समाधान संभव होगा। बैठक में इकाई सचिव जगदीश गुप्ता, उपाध्यक्ष रूप लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष राम नाथ, सलाहकार बीआर ठाकुर सहित अन्य पेंशनर मौजूद रहे।

#HamirpurNews #TodayHamirpurNews #HamairpurHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पेंशनरों के वित्तीय लाभों की अदायगी में किया जा रहा भेदभाव : खरवाड़ा #HamirpurNews #TodayHamirpurNews #HamairpurHindiNews #VaranasiLiveNews