Yamuna Nagar News: दिव्यांगजनों ने सुनाई दास्तां...हादसों को याद कर छलका दर्द

संवाद न्यूज एजेंसी यमुनानगर। हादसे में अपना शरीर का अंग खो देने के बाद दोबारा जीवन पटरी पर लौटेगा भी या नहीं। इसी सोच के साथ अभी तक अपना जीवन जी रहे दिव्यांगों के लिए शुक्रवार का दिन उम्मीद की नई किरण लेकर आया। जब उन्हें कृत्रिम अंग, उपकरण, व्हील चेयर, ट्राइसाइकिल इत्यादि मिले तो चेहरे पर खुशी तो थी, परंतु हादसों में खो चुके अपने अमूल्य अंग को याद कर उनकी आंखों में दर्द भी साफ छलक रहा था। जिस वक्त डीसी पार्थ गुप्ता दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरित कर रहे थे। वहीं इन्हें प्राप्त कर दिव्यांग भी उन्हें दुआएं भी दे रहे थे। दरअसल, मौका था रेडक्रॉस भवन में दिव्यांगजन उपकरण वितरण समारोह का। इस समारोह में पीएंडओ अधिकारी एलिम्को अशोक कुमार साहू भी मौजूद रहे। लाभार्थियों को लगभग 68.29 लाख रुपये की लागत के सहायक यंत्र व उपकरण वितरित किए गए। सरकार की योजना के अंतर्गत एलिम्को द्वारा निर्मित विभिन्न श्रेणी की दिव्यांगता के सहायक यंत्र व उपकरण प्रदान किए गए जिनकी संख्या 697 है। वितरित किए जाने वाले आधुनिक सहायक उपकरणों में हितग्रहियों के लिए 101 मोटोराइज्ड ट्राईसाइकिल, 64 ट्राईसाइकिल, 48 व्हील चेयर, 16 कमोड व्हील चेयर, 150 कान की मशीन, 118 बैसाखी, 1 विजुअल इम्पेयर्ड किट, 90 छड़ी, 12 एलएस बेल्ट, 14 सिलिकॉन कुशन, 2 ट्राइपॉड, 2 सर्वाइकल कॉलर, 22 नी बे्रस, 1 सीपी चेयर, 2 रोलेटर और 54 कृत्रिम अंग एवं कैलीपर्स शामिल रहे। संवाद

#DisabledPeopleNarratedTheirStories...PainSpilledOutRememberingTheAccidents #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 24, 2025, 02:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Nagar News: दिव्यांगजनों ने सुनाई दास्तां...हादसों को याद कर छलका दर्द #DisabledPeopleNarratedTheirStories...PainSpilledOutRememberingTheAccidents #VaranasiLiveNews