UP: खुर्जा में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन...हजारों की संख्या में पहुंचे लोग; दिपांकर महाराज ने कही ये बात

खुर्जा के श्रीमती सावित्री देवी लक्ष्मी चंद्र सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। विराट हिंदू सम्मेलन में स्वामी दिपांकर महाराज ने कहा कि 'मेरा परिचय मैं आपसे कहता हूं, जिसमें तमाम नदियां आकर गिरें वह सिंधु हैं हम, हमें गर्व है खुद पर हिंदू हैं हम। हिंदू होने के बोध को जीना है। जिन लोगों को केरला और कश्मीरी फाइल्स फिल्म झूठी लग रहीं थीं, उनके लिए बांग्लादेशी फाइल्स लाइव चल रही है।' आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी दिपांकर महाराज रहे, मुख्य वक्ता आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य गुणवंत कोठारी और हिंदू वक्ता डॉ. आयुषी राणा रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन सत्यदेव शर्मा ने किया, जिसमें जनप्रतिनिधि समेत करीब पांच हजार से अधिक लोग पहुंचे।

#CityStates #Bulandshahar #BulandshahrNews #KhurjaSaraswatiVidyaMandir #BulandshahrHinduConference #SwamiDipankarMaharajStatement #UpNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2026, 18:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: खुर्जा में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन...हजारों की संख्या में पहुंचे लोग; दिपांकर महाराज ने कही ये बात #CityStates #Bulandshahar #BulandshahrNews #KhurjaSaraswatiVidyaMandir #BulandshahrHinduConference #SwamiDipankarMaharajStatement #UpNews #VaranasiLiveNews