Diljit Dosanjh: कभी निक्कर-बनियान में किया स्टेज शो, आज हैं देश के बड़े परफॉर्मर; चर्चा से दूर रखते हैं परिवार
एक गांव में मशहूर गायक मास्टर सलीम का कार्यक्रम होना है। मंच सजा है और पब्लिक मास्टर सलीम का इंतजार कर रही है। लेकिन तभी स्टेज पर एक लड़का पहुंचता है। जो सिर्फ निक्कर और बनियान पहने हुए है। वो गाना गाना शुरू करता है, लेकिन दो लाइन गाने के बाद वो आगे की लाइनें ही भूल जाता है। इसके बाद वो घबरा जाता है, लेकिन सामने बैठी ऑडियंस उसके लिए जोरदार तालियां बजाती है और उसका उत्साहवर्धन करती है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये बच्चा कौन है तो आपको बता दें कि निक्कर-बनियान में स्टेज पर परफॉर्म करने पहुंचा ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि मौजूदा वक्त में सबसे बड़े पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ थे। जी हां, सही पढ़ा आपने। आज स्टेज पर अपनी ड्रेस, लुक्स और ब्रान्डेड कपड़ों के लिए मशहूर दिलजीत दोसांझ ने अपना पहला स्टेज परफॉर्मेंस सिर्फ निक्कर-बनियान में दिया था। 6 जनवरी 1984 को जालंधर के फिल्लौर तहसील के दोसांझ कलां गांव में जन्मे दिलजीत दोसांझ आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। पंजाबी सिंगर के तौर पर अपनी शुरुआत करने वाले दिलजीत दोसांझ आज न सिर्फ देश के टॉप-सिंगर और परफॉर्मर हैं, बल्कि शानदार अभिनेता भी हैं। उन्होंने पंजाबी फिल्मों से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक में शानदार अभिनय किया है। देश-विदेशों में होने वाले उनके स्टेज शोज में हजारों की संख्या में ऑडियंस पहुंचती है। यही नहीं दिलजीत यूएसए के कोचेला म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय हैं। यहां उन्होंने पारंपरिक पंजाबी परिधान में परफॉर्म किया था और अपने पंजाबी गानों से समा बांध दिया था। अपने गानों, एक्टिंग और परफॉर्मेंस को लेकर चर्चाओं में रहने वाले दिलजीत अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को काफी प्राइवेट रखते हैं। आज जन्मदिन के मौके पर जानते हैं दिलजीत दोसांझ से जुड़े कुछ अनसुने किस्से…
#Bollywood #National #DiljitDosanjh #DiljitDosanjhBirthday #DiljitDosanjhEarlyLife #DiljitDosanjhCareer #DiljitDosanjhFamousSongs #DiljitDosanjhMovies #DiljitDosanjhRoles #DiljitDosanjhBiography #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 18:15 IST
Diljit Dosanjh: कभी निक्कर-बनियान में किया स्टेज शो, आज हैं देश के बड़े परफॉर्मर; चर्चा से दूर रखते हैं परिवार #Bollywood #National #DiljitDosanjh #DiljitDosanjhBirthday #DiljitDosanjhEarlyLife #DiljitDosanjhCareer #DiljitDosanjhFamousSongs #DiljitDosanjhMovies #DiljitDosanjhRoles #DiljitDosanjhBiography #VaranasiLiveNews
