Digital Marketing : 2023 में डिजिटल मार्केटिंग से चमकेगा आपका करिअर, जानिए किन क्षेत्रों में लगेगी आपकी जॉब

21वीं सदी के दूसरे-तीसरे दशक को हम ऑनलाइन युग की शुरूआत मानते हुए ये कह सकते हैं कि आज के समय में देश दुनिया में डिजिटली काम करने का चलन चरम पर पहुंच गया है। लोग मोबाइल और इंटरनेट के जरिए उत्पाद या सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। जैसे मोबाइल इंटरनेट के जरिए सीधे प्रोडक्ट खरीदने के लिए किसी ई-कॉमर्स साइट पर जाना या एप के जरिए प्रोडक्ट पर्चेज करना डिजिटल मार्केटिंग की श्रेणी में आता है। आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग, ट्रांजेक्शन, बिल भुगतान, रिचार्ज, टिकट बुकिंग आदि बहुत आम हो गया है। यही वजह है कि डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर लगातार बूम कर रहा है। इस क्षेत्र की कंपनियों का सालाना कारोबार लगातार बढ़ रहा है। ई-कॉमर्स सेक्टर की अग्रणी कंपनी अमेजन ने 2022 वित्तीय वर्ष में 2 हजार करोड़ से अधिक रुपये का रिवेन्यू जनरेट किया है। इसी तरह डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर के 2027 तक 750 बिलियन डॉलर का बनने की संभावना है। अगर आप भी बेरोजगार हैं और 2023 में एक सफल करियर बनाने की सोच रहे हैं तो सफलता डॉट कॉम के Advanced Digital Marketing Course की मदद से इस सेक्टर में करियर बना सकते हैं। ये भी सीखें डिजिटल मार्केटिंग मास्टर डिजिटल मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग ई बुक डिजिटल मार्केटिंग मॉक टेस्ट डिजिटल सेक्टर में करियर बनाना क्यों है जरूरी डिजिटल सेक्टर में करियर बनाना आपके लिए इसलिए जरूरी है क्योंकि देश में एक सर्वे के अनुसार 12 फीसद वर्कफोर्स डिजिटल सेक्टर में रिकॉर्ड किया गया है। जबकि आज से 20 साल पहले डिजिटल सेक्टर का वर्क फोर्स 1 फीसद भी नहीं था। लोग तेजी से बढ़ते डिजिटल सेक्टर में अपना करियर बना रहे हैं। क्योंकि आने वाले 100 वर्षों तक डिजिटल सेक्टर का भविष्य उज्ज्वल है। एक अन्य आंकड़े के अनुसार 2011 में देश में कुल स्मार्टफोन्स की संख्या 48 करोड़ थी। वहीं 2022 में यह संख्या 95 करोड़ तक पहुंच गई है। देश की कुल जनसंख्या के 83 फीसद लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिनमें से लाखों उपभोक्ताओं को ई-कॉमर्स कंपनियां हर रोज करोड़ों रुपए के ऑनलाइन उत्पाद बेच रहीं हैं। डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर की जॉब्स डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर एसईओ मैनेजर कंटेंट राइटर कंटेंट एडिटर सोशल मीडिया मैनेजर इनबाउंड मार्केटिंग मैनेजर वेबसाइट डिजाइनर एसईएम मैनेजर सफलता के साथ ऐसे बनाएं अपना करियर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी या डिजिटल मार्केटिंग, ग्रॉफिक्स डिजाइनिंग जैसे फील्ड में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवा इनकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त कई टेक्निकल कोर्सेस के साथ यूपी कॉन्स्टेबल, यूपी लेखपाल तथा अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी एक्सपर्ट और वर्षों के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्ग दर्शन में कोर्सेस चलाए जा रहे हैं। इसलिए अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट जरूर करें और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करियर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।

#CareerPlus #OtherJobs #National #SocialMediaMarketing #DigitalMarketingExplained #DigitalMarketingForBeginners #Marketing #DigitalMarketingBasics #DigitalMarketingTutorial #DigitalMarketingAgency #DigitalMarketing2023 #DigitalMarketingStrategy #HowToLearnDigitalMarketing #DigitalMarketing #DigitalMarketingJobs #DigitalMarketingCareer #DigitalMarketingCourse #DigitalMarketingCareers #MarketingJobs #WhatIsDigitalMarketing #DigitalMarketingJob #DigitalMarketingTraining #HowToGetAJobInDigitalMarketing #DigitalMarketingCareerPath #DigitalMarketingSkills #DigitalMarketingTutorialForBeginners #DigitalMarketingSalary #DigitalMarketingJobsFromHome #DigitalMarketing2021 #LearnDigitalMarketing #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 11:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Digital Marketing : 2023 में डिजिटल मार्केटिंग से चमकेगा आपका करिअर, जानिए किन क्षेत्रों में लगेगी आपकी जॉब #CareerPlus #OtherJobs #National #SocialMediaMarketing #DigitalMarketingExplained #DigitalMarketingForBeginners #Marketing #DigitalMarketingBasics #DigitalMarketingTutorial #DigitalMarketingAgency #DigitalMarketing2023 #DigitalMarketingStrategy #HowToLearnDigitalMarketing #DigitalMarketing #DigitalMarketingJobs #DigitalMarketingCareer #DigitalMarketingCourse #DigitalMarketingCareers #MarketingJobs #WhatIsDigitalMarketing #DigitalMarketingJob #DigitalMarketingTraining #HowToGetAJobInDigitalMarketing #DigitalMarketingCareerPath #DigitalMarketingSkills #DigitalMarketingTutorialForBeginners #DigitalMarketingSalary #DigitalMarketingJobsFromHome #DigitalMarketing2021 #LearnDigitalMarketing #VaranasiLiveNews