Digital Marketing : 12वीं ग्रेजुएशन के बाद ये फील्ड दे रहा करियर के बेहतरीन मौके, जानें कैसे मिलेगी इसमें जॉब

भारत में लगातार उभरते डिजिटल सेक्टर के कारण लाखों नौकरियों का भी अवसर तैयार हो रहा है। अगर आप 12वीं पास हैं या किसी भी विषय में ग्रेजुएट हैं तो डिजिटल स्किल हासिल कर डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर की तमाम नौकरियों को ज्वाइन कर सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर मौजूदा समय में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर, सोशल मीडिया मैनेजर, ईमेल मार्केटिंग व पैड मार्केटिंग स्पेशलिस्ट समेत तमाम लाखों के पैकेज वाली नौकरियां युवाओं को दे रहा है। इसलिए नए वर्ष पर आप भी देश की जानी मानी ऐडटेक कंपनी सफलता डॉट कॉम के Digital Marketing Course के जरिए अपना करियर इस फील्ड में बना सकते हैं। ये भी सीखें एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग ई बुक वो करियर जो युवाओं को दे रहे बेहतर सैलरी के मौके सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन(SEO) : एसईओ स्पेशलिस्ट वेबसाइट के सर्च इंजन रिजल्ट्स बेहतर करने के लिए काम करते हैं। इसमें एसईओ की वर्ड सर्चिंग, वेबसाइट डेटा विश्लेषण, वेबसाइट दृश्यता और ट्रैफिक पर काम करते हैं। एसईओ स्पेशलिस्ट को लगभग 25 से 35 हजार रुपए महीने सैलरी मिलती है। कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर : कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर को एसईओ, डेटा एल्गोरिद्म की समझ होती है। ये ग्राहकों को लुभाने के लिए उच्च स्तरीय और आकर्षक कंटेंट तैयार करवाते हैं। ये ब्लॉग पोस्ट, सोशल मीडिया पोस्ट्स, ईबुक्स, इंफोग्रॉफिक्स समेत अन्य प्रकार के कंटेंट को मैनेज करते हैं। इनको लगभग 70 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी मिल जाती है। सोशल मीडिया मैनेजर : सोशल मीडिया मैनेजर्स कंपनी की सोशल मीडिया रणनीति तय करते हैं। ये कंटेंट तैयार करने, उसे पब्लिश करने, फॉलोअर्स से बातचीत करने, सोशल मीडिया मैट्रिक्स का विश्लेषण करने आदि के लिए जिम्मेदार होते हैं। सोशल मीडिया मैनेजर को 70 से 80 हजार रुपए महीने सैलरी दी जाती है। ई मेल मार्केटिंग : ये कंपनी के बिजनेस के बारे में कैंपेन तैयार करने, लक्षित वर्ग को ई मेल करने, ईमेल टेम्प्लेट बनाने, सेगमेंट बनाने और कैंपेन्स का परिणाम एनालाइज करने का काम करते हैं। ईमेल मार्केटिंग मैनेजर को लगभग 40 हजार रुपए प्रतिमाह मिलते हैं। पैड एडवरटाइजिंग स्पेशलिस्ट : कंपनियों और वेबसाइट्स द्वारा पैड एडवरटाइजिंग की जाती है। जिसे पैड एडवरटाइजिंग स्पेशलिस्ट मैनेज करते हैं। गूगल एड औऱ फेसबुक एड के जरिए पैड एडवरटाइजिंग स्पेशलिस्ट लीड जनरेट करते हैं। इनको 2 से 5 लाख रुपए सालाना सैलरी मिलती है। सफलता के साथ ऐसे बनाएं अपना करियर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी या डिजिटल मार्केटिंग जैसे फील्ड में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवा इनकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त कई टेक्निकल कोर्सेजके साथ यूपी कॉन्स्टेबल, यूपी लेखपाल तथा अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी एक्सपर्ट और वर्षों के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्ग दर्शन में कोर्सेजचलाए जा रहे हैं। इसलिए अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट जरूर करें और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करियर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेजसे जुड़ सकते हैं।

#CareerPlus #OtherJobs #National #DigitalMarketing #WhatIsDigitalMarketing #LearnDigitalMarketing #DigitalMarketingCourse #DigitalMarketingTutorialForBeginners #DigitalMarketingForBeginners #SocialMediaMarketing #DigitalMarketingTraining #DigitalMarketingTutorial #DigitalMarketingFullCourse #Marketing #DigitalMarketingExplained #DigitalMarketingCareerPath #HowToLearnDigitalMarketing #DigitalMarketingCompleteCourse #EmailMarketing #OwnBusiness #DigitalMarketingCareer #WordpressTutorials #FreelanceWork #OnlineMarketingJobs #FreelanceJobsFromHome #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 11:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Digital Marketing : 12वीं ग्रेजुएशन के बाद ये फील्ड दे रहा करियर के बेहतरीन मौके, जानें कैसे मिलेगी इसमें जॉब #CareerPlus #OtherJobs #National #DigitalMarketing #WhatIsDigitalMarketing #LearnDigitalMarketing #DigitalMarketingCourse #DigitalMarketingTutorialForBeginners #DigitalMarketingForBeginners #SocialMediaMarketing #DigitalMarketingTraining #DigitalMarketingTutorial #DigitalMarketingFullCourse #Marketing #DigitalMarketingExplained #DigitalMarketingCareerPath #HowToLearnDigitalMarketing #DigitalMarketingCompleteCourse #EmailMarketing #OwnBusiness #DigitalMarketingCareer #WordpressTutorials #FreelanceWork #OnlineMarketingJobs #FreelanceJobsFromHome #VaranasiLiveNews