UP Crime: दो सीसीटीवी कैमरे में 12 मिनट का अंतर, अलग-अलग बयान से पकड़े गए हत्यारोपी; जानें मामला

यूबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक फूलचंद्र पासवान की हत्या का खुलासा पुलिस ने केवल एक क्लू की मदद से किया। यह दो सीसीटीवी कैमरे में 12 मिनट का अंतर था। यहीं, से पुलिस को शक हुआ और बाइक सवार की पहचान कर उनसे अलग-अलग पूछताछ की गई। दोनों के बयान में अंतर ने पुलिस को वारदात के खुलासे तक पहुंचा दिया। पुलिस की जांच के मुताबिक फूलचंद उर्फ सेवाराम पासवान घर से सुबह 9:45 बजे दुकान पर गए थे। सुबह 10:15 बजे दुकान का शटर गिरा था। बाहर गांव की दो, तीन औरतें आईं थीं। उन्होंने अंदर से कराहने की आवाज सुनकर शोर मचाया। लोगों ने शटर उठाया तो कुर्सी पर फूलचंद्र पड़े कराह रहे थे। सिर से खून बह रहा था। सिर पर किसी धारदार चीज से मारकर चोट पहुंचाई गई थी। परिजन पुलिस की मदद से शाहगंज सीएचसी ले गए, लेकिन उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उनकी जेब से 1.67 लाख रुपये बरामद किए थे। जबकि परिजनों का कहना था कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। जांच में मौके पर गए एसपी डाॅ. कौस्तुभ ने खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया, जिसे एएसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव खुद लीड कर रहे थे। वह लगातार तीन दिनों तक जांच करने गए।

#CityStates #Jaunpur #Varanasi #JaunpurPolice #JaunpurNews #LatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 00:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Crime: दो सीसीटीवी कैमरे में 12 मिनट का अंतर, अलग-अलग बयान से पकड़े गए हत्यारोपी; जानें मामला #CityStates #Jaunpur #Varanasi #JaunpurPolice #JaunpurNews #LatestNews #VaranasiLiveNews