Google 67 Search: गूगल पर 67 सर्च किया? अचानक कांपने लगती है स्क्रीन, जानिए क्यों हो रहा ऐसा?

क्या आपने कभी Google सर्च बार में 67 या 6-7 लिखकर सर्च किया है अगर नहीं, तो एक बार ट्राय करते समय चौंकने के लिए तैयार रहिए। जैसे ही आप यह सर्च करते हैं, Google का पूरा पेज अचानक कुछ सेकंड के लिए कांपने लगेगा। ऐसा लगेगा मानों आपको फोन हैंग कर गया हो, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। आपके फोन या लैपटॉप में कोई तकनीकी गड़बड़ी नहीं हुई है। इसकी हकीकत कुछ और ही है। दरअसल, यह कोई बग नहीं बल्कि गूगल की ओर से जानबूझकर जोड़ा गया एक Easter Egg है। Google ने इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे 6-7 या 67 ट्रेंड को सेलिब्रेट करने के लिए यह स्क्रीन-शेक इफेक्ट शामिल किया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। ये भी पढ़े: AI: नए अध्ययन में चौंकाने वाला खुलासा, एआई के इस्तेमाल से रिसर्च पेपर्स की भाषा जटिल हुई, पर गुणवत्ता घटी क्या है 67 या 6-7 ट्रेंड इस ट्रेंड की शुरुआत फिलाडेल्फिया के रैपर Skrilla के साल 2024 में आए गाने Doot Doot (6 7)से हुई। शुरुआत में यह शब्द बिना किसी खास मतलब के लगते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर यह युवाओं के बीच तेजी से वायरल हो गया। इस ट्रेंड को और पॉपुलैरिटी तब मिली जब एनबीए खिलाड़ी लामेलो बॉल (जिनकी लंबाई 6 फुट 7 इंच है) का नाम इससे जोड़ा जाने लगा। ये भी पढ़े: WhatsApp: घोस्टपेयरिंग के जरिए एक लिंक से हैकर्स को मिल रहा है आपके वाट्सएप का पूरा कंट्रोल, जानिये कैसे बचें डिक्शनरी ने भी दी पहचान 6-7 की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक शब्दकोश ने इसे साल का सबसे चर्चित शब्द यानी Defining Expression of the Year घोषित किया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह Brainrot Slang का हिस्सा है, जिसका मकसद सिर्फ मनोरंजन और सोशल मीडिया एंगेजमेंट है। इफेक्ट पसंद न आए तो क्या करें अगर आपको Google का यह स्क्रीन-शेक इफेक्ट पसंद नहीं आता है, तो आप इसे हटा भी सकते हैं। इसके लिए बस आपको ब्राउजर को रिफ्रेश करना होगा। या फिर बैक बटन दबाने पर भी स्क्रीन अपने आप नॉर्मल हो जाएगी।

#TechDiary #National #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 15:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Tech diary National



Google 67 Search: गूगल पर 67 सर्च किया? अचानक कांपने लगती है स्क्रीन, जानिए क्यों हो रहा ऐसा? #TechDiary #National #VaranasiLiveNews