Bareilly News: बहेड़ी में पीपीपी मॉडल पर शुरू होगी डायलिसिस यूनिट

बरेली। जिला अस्पताल में संचालित डायलिसिस यूनिट की तर्ज पर अब सीएचसी पर भी पीपीपी मॉडल पर यूनिट संचालन की तैयारी है। शासन की ओर से मांगे गए प्रस्ताव पर सीएचसी बहेड़ी का नाम भेज दिया गया है। किडनी रोगियाें को यहां निशुल्क डायलिसिस सुविधा मिल सकेगी।शासन ने सभी जिलों से एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का नाम मांगा था, ताकि वहां पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर यूनिट संचालित की जा सके। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बहेड़ी सीएचसी का नाम शासन को भेजा है। बहेड़ी क्षेत्र में हेपेटाइटिस के मरीजों की संख्या अधिक है। इनमें से कई मरीजों की डायलिसिस भी हो रही है। हालांकि, जल्द डायलिसिस यूनिट खुलने से किडनी और हेपेटाइटिस से पीड़ित मरीजों को निशुल्क सुविधा मिलेगी।इधर, जिला अस्पताल में चल रही यूनिट में प्रति माह 50 से ज्यादा मरीजों की मुफ्त डायलिसिस होती है। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह के मुताबिक सीएचसी स्तर पर डायलिसिस यूनिट शुरू होने से जिला अस्पताल पर भार कम होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को पास ही मुफ्त इलाज मिलेगा। ब्यूरो

#DialysisUnitWillStartInBahediOnPPPModel #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 03:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: बहेड़ी में पीपीपी मॉडल पर शुरू होगी डायलिसिस यूनिट #DialysisUnitWillStartInBahediOnPPPModel #VaranasiLiveNews