Kangra News: नए साल पर धवल हुआ धौलाधार, धर्मशाला समेत जिले के कई हिस्सों में बारिश
फसलों को मिली संजीवनी, तीन माह से बारिश का इंतजार कर रहे थे किसानत्रियुंड, हिमानी चामुंडा में हिमपात से अच्छे पर्यटन कारोबार की बंधी उम्मीदसंवाद न्यूज एजेंसीधर्मशाला। नए साल पहले दिन बारिश और बर्फबारी कांगड़ा जिला के लिए काफी राहत लेकर आई है। पहाड़ों पर हिमपात के साथ नए साल का आगाज हुआ है। वीरवार को धौलाधार, आदि हिमानी चामुंडा और त्रियुंड की पहाड़ियों पर हिमपात हुआ है। बर्फबारी से पहाड़ियां सफेद हो गई हैं, वहीं निचले इलाकों में बारिश होने से फसलों को संजीवनी मिली है। बर्फबारी के बाद अच्छे पर्यटन कारोबार की उम्मीद बंधी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटे तक बारिश और हिमपात जारी रहने का पूर्वानुमान है। वीरवार को दोपहर बाद धर्मशाला सहित कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। हालांकि किसानों को अच्छी बारिश की उम्मीद थी। अभी भी किसानों को अच्छी बारिश की आस है, ताकि चंगर क्षेत्रों में सूख रही फसलों को सिंचाई सुविधा मिल सके। साल के पहले ही दिन हल्की बारिश से धर्मशाला के काफी लोगों ने आनंद लिया। बारिश के बाद निकले इंद्रधनुष को लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया। धर्मशाला में वीरवार को अधिकतम तापमान 9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक रहा। हल्की बारिश से लोगों को शुष्क ठंड से निजात मिलेगी। शुष्क ठंड के चलते लोग काफी संख्या में वायरल की चपेट में आ रहे थे। अस्पतालों में सर्दी-जुकाम और खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ गई थी। कोट्स- जिला कांगड़ा में इस समय गेहूं की फसल के लिए बारिश की जरूरत है। बिना सिंचाई के फसल प्रभावित हो सकती है। अगर इस समय पर्याप्त बारिश हो जाती है तो यह गेहूं सहित अन्य फसलों के लिए संजीवनी साबित होगी।- कुलदीप धीमान, उपनिदेशक, कृषि विभाग कांगड़ा - शुष्क ठंड के चलते लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। अस्पतालों में खांसी, सर्दी और जुकाम में मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इससे बचने के लिए लोग गुनगुना पानी पिएं। सही से गर्म कपड़े पहनें और छाती को ढक कर रखें। इसके अलावा खट्टे फलों जैसे संतरे, नींबू, मौसम्बी, किन्नू, अंगूर खाएं, ताकि विटामीन-सी पर्याप्त मात्रा में मिल सके। बीमार होने से अस्पताल में चिकित्सा परामर्श के बाद ही दवा का सेवन करें।- डॉ. सुनील भट्ट, एसएमओ, क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला- अगर 15 दिन के बीच अच्छी बारिश और बर्फबारी नहीं हुई तो कई पेयजल योजनाओं का जलस्तर और अधिक कम हो सकता है। ऐसे में छोटी पेयजल योजनाओं में गिरावट 25 फीसदी तक पहुंच जाएगी। वहीं, विभाग ने आगामी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।- दीपक गर्ग, मुख्य अभियंता, कांगड़ा जोन, जलशक्ति विभाग धर्मशाला में दोपहर बाद शुरू हुई बारिश में छाता लिए गंतव्य को जाती महिला। संवाद धर्मशाला में दोपहर बाद शुरू हुई बारिश में छाता लिए गंतव्य को जाती महिला। संवाद
#DhauladharTurnedWhiteOnNewYear #RainLashedManyPartsOfTheDistrictIncludingDharamshala. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 19:12 IST
Kangra News: नए साल पर धवल हुआ धौलाधार, धर्मशाला समेत जिले के कई हिस्सों में बारिश #DhauladharTurnedWhiteOnNewYear #RainLashedManyPartsOfTheDistrictIncludingDharamshala. #VaranasiLiveNews
