Bareilly News: धनपाल सिंह हत्याकांड में खुलासे के लिए थाना परिसर में धरना
शाही। फतेहगंज पूर्वी के धनपाल सिंह हत्याकांड की गुत्थी शीघ्र सुलझाने की मांग को लेकर किसान यूनियन ने रविवार को थाना परिसर में धरना दिया। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक टिकैत के जिला अध्यक्ष चौधरी सोमवीर सिंह, उपाध्यक्ष चौधरी हरवीर सिंह और ब्लॉक अध्यक्ष झंडू सिंह गंगवार के नेतृत्व में किसान दोपहर करीब 12 बजे थाना परिसर में पहुंचे। किसानों की मांग थी कि नौ माह पहले फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के करतौली गांव के रहने वाले किसान धनपाल सिंह की हत्या कर दी गई थी। नौ महीने का समय बीतने के बाद भी केस का खुलासा नहीं हो सका है और न ही हत्यारोपी पकड़े जा सके हैं। करीब एक घंटे के बाद ज्ञापन इंस्पेक्टर राजेश बैसला को देकर किसानों ने धरना समाप्त किया। थानाध्यक्ष राजेश बैसला ने आश्वासन दिया है। संवाद
#DharnaInPoliceStationPremisesForRevelationsInDhanpalSinghMurderCase #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 02:43 IST
Bareilly News: धनपाल सिंह हत्याकांड में खुलासे के लिए थाना परिसर में धरना #DharnaInPoliceStationPremisesForRevelationsInDhanpalSinghMurderCase #VaranasiLiveNews
