Kullu News: मनाली की पहाड़ियों से उठी धर्मेंद्र की मुस्कराती याद
सनी देओल ने पिता के 90वें जन्मदिन पर साझा किया वीडियोतीन साल पहले ही मेन का मनाली में ही बनाया है वीडियोसंजय ठाकुरपतलीकूहल (कुल्लू)। मनाली की शांत पहाड़ियों में धर्मेंद्र हल्की धूप, ठंडी हवा और सामने गगनचुंबी देवदार के घने जंगल में प्रकृति का आनंद लेते हैं। इस दौरान बेटे सनी देओल ने अपने मोबाइल से एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। जो करीब तीन साल पुराना है। एक ऐसा क्षण जो अब उनके लिए जीवन की स्मृति बन गया है।वीडियो में सनी पूछते हैं कि पापा… इंजॉय कर रहे हो। जैसे ही कैमरा धर्मेंद्र के मुस्कराते चेहरे पर ठहरता है, तो जवाब सुनाई देता है हां बेटा…मैं सचमुच इंजॉय कर रहा हूं। मनाली की वादियों में पिता की यह सरल हंसी आज सनी देओल के लिए भावुक बन गई। यह वीडियो 2022 में शूट किया गया था जब धर्मेंद्र करीब एक महीने तक सनी देओल के मनाली के सरसेई स्थित बंगले में रहे थे। दुनियाभर में अनगिनत देशों की यात्राएं कर चुके धर्मेंद्र ने मनाली के उस शांत माहौल में कुछ सबसे सुकून भरे दिन बिताए थे।शायद इसलिए दुनिया की हर लोकेशन को पीछे छोड़ते हुए, आज सनी को वही मनाली वाला क्षण अपने पिता की याद में सबसे पहले और सबसे गहरा लगा। बता दें कि महीने 24 नवंबर को धर्मेंद्र का निधन हुआ था और 8 दिसंबर को उनका 90 वां जन्मदिवस था।जन्मदिन पर इस वीडियो को साझा किया गया जो न केवल श्रद्धांजलि, बल्कि एक बेटे की भीगी हुई आंखों से उपजी सबसे सच्ची याद बन गई। सनी देओल ने इस वीडियो के साथ लिखा कि पापा हर पल याद आते हैं। इन पांच शब्दों में सनी के भीतर पिता को खोने का दर्द छिपा हुआ था। पहाड़ों की गोद बनाया वह वीडियो पिता की मुस्कान और बेटे का प्यार को ब्यां करता है। सनी देओल की ओर से अपलोड वीडियो को लोगों की ओर से खूब पसंद किया जा रहा है। संवाद
#Dharmendra'sSmilingMemoryRisesFromTheHillsOfManali #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 17:50 IST
Kullu News: मनाली की पहाड़ियों से उठी धर्मेंद्र की मुस्कराती याद #Dharmendra'sSmilingMemoryRisesFromTheHillsOfManali #VaranasiLiveNews
