धर्मेंद्र के आखिरी दर्शन न कर पाने से फैंस निराश; जताई नाराजगी, कहा- 'इस तरह आखिरी विदाई...ये ठीक नहीं है'

अभिनेता धर्मेंद्र को 12 नवंबर को जब मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिली तो फैंस ने थोड़ी चैन की सांस ली थी। वे यह आस लगाए बैठे थे कि उनका चहेता सितारा एक बार फिर स्वस्थ होकर उनके बीच लौटेगा। सभी साझा रूप से दुआएं कर रहे थे। मगर, वक्त के आगे न दुआ काम आई न दवा। आज सोमवार 24 नवंबर को धर्मेंद्र के निधन की दुखद खबर आई। फैंस एक्टर के आखिरी दर्शन के लिए उनके आवास की तरफ जाने लगे, लेकिन पता चला कि धर्मेंद्र को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। फैंस परिवार के इस फैसले से निराश हैं कि उन्हें अपने पसंदीदा एक्टर के आखिरी दर्शन का मौका नहीं दिया गया। View this post on Instagram A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) फैंस के मन में उठी टीस अभिनेता धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार आज विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में किया गया। एक एंबुलेंस धर्मेंद्र के घर के बाहर देखी गई, जिसके बाद इंडस्ट्री में हलचल मच गई। धर्मेंद्र की बेटी एशा देओल, पत्नी हेमा मालिनी सहित कई सितारों को श्मशान घाट के बाहर देखा गया तो धड़कनें और तेज हुईं। कुछ ही देर में वह खबर सामने आई, जिसे कोई सुनना नहीं चाहता था। एक्टर धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका अंतिम संस्कार हो चुका है। मगर, फैंस के दिल में टीस है कि ही-मैन को आखिरी बार नहीं देख पाए। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

#Bollywood #Entertainment #National #DharmendraPassesAway #DharmendraDied #DharmedraDeathNews #DharmendraDeath #BollywoodActorDharmendraDeath #धर्मेंद्र #धर्मेंद्रकानिधन #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 17:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




धर्मेंद्र के आखिरी दर्शन न कर पाने से फैंस निराश; जताई नाराजगी, कहा- 'इस तरह आखिरी विदाई...ये ठीक नहीं है' #Bollywood #Entertainment #National #DharmendraPassesAway #DharmendraDied #DharmedraDeathNews #DharmendraDeath #BollywoodActorDharmendraDeath #धर्मेंद्र #धर्मेंद्रकानिधन #VaranasiLiveNews