Kangra News: धर्मशाला के नाम रहा अंतरराज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब
शाहपुर (कांगड़ा)। हारचक्कियां में आयोजित 12वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस मौके पर भाजपा एसटी मोर्चा के महामंत्री कमल शर्मा मुख्यातिथि और पूर्व भाजपा महामंत्री राकेश चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि दत्त शर्मा विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। अंडर-14 फाइनल मुकाबले लियो क्लब हारचक्कियां और तलियाल के बीच खेला गया, इसमें लियो क्लब हारचक्कियां विजेता रहा। इस दौरान विजेता टीम को 4,100 रुपये और ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 3,100 रुपये और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं, सीनियर वर्ग का अंतिम मुकाबला लियो क्लब हारचक्कियां और धर्मशाला के बीच खेला गया, जिसमें धर्मशाला की टीम विजेता रही। सीनियर वर्ग की टीम को विजेता ट्राॅफी के साथ 7,100 रुपये और उप विजेता टीम को ट्राफी के साथ 6,100 रुपये देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मनेई पूर्व प्रधान कृपाल संधु, अम्बर नाथ चौहान, सतपाल चौधरी, तरसेम सहित अन्य मौजूद रहे। संवाद
#DharamshalaWonTheTitleOfInter-StateKabaddiCompetition #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 17:50 IST
Kangra News: धर्मशाला के नाम रहा अंतरराज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब #DharamshalaWonTheTitleOfInter-StateKabaddiCompetition #VaranasiLiveNews
