Dhar News: टांडा रोड घाटी के पास अनियंत्रित होकर पलटा शासकीय शराब वाहन, 1400 पेटी बीयर निकाल ने गए लुटेरे

अवैध शराब परिवहन से लेकर विक्रय करने वाले ब्लैकरों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। 48 घंटे के भीतर ही शराब परिवहन से जुड़ी एक और घटना सामने आई है। अब अज्ञात लोगों ने शासकीय मदिरा दुकान जा रही आयशर वाहन से ही शराब की पेटियां चोरी कर लीं। रात अज्ञात बदमाश करीब 1400 पेटी बीयर की लेकर फरार हो गए। सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आयशर वाहन सहित कुछ टूटी-फूटी बीयर की केन मौके पर मिली। अब पूरे मामले की जांच में पुलिस टीम जुट गई है। यह है मामला ताजा मामला धार जिले के बाग क्षेत्र से सामने आया है। आयशर वाहन क्रमांक एमपी-09 जीजी 0549 इंदौर स्थित शासकीय शराब भंडार कार्यालय से 6 हजार सुपर स्ट्रांग बीयर की पेटियां रखी थीं। चालक अनिल पिता कमल रावत को आयशर लेकर ग्राम उदयगढ़ जिला अलीराजपुर स्थित शासकीय शराब दुकान 1400 पेटियां लेकर पहुंचना था। बाग थाना अंतर्गत टांडा रोड स्थित घाटी के नजदीक अचानक अनियंत्रित होकर आयशर सड़क से नीचे उतर गया था। आयशर पलटने के कारण वाहन का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। बताया जा रहा है कि वाहन चालक शराब के नशे में था। घटना के दौरान अनिल को मामूली चोट आई है। पेटियां गायब घाट क्षेत्र में वाहन पलटने की सूचना मिलते ही कुछ लोग अचानक आयशर तक पहुंचे और कुछ देर में ही साढ़े 13 लाख रुपये कीमत की पेटियां चोरी कर ली थीं। घटना रात करीब 9-30 बजे आसपास की है। रात में 20 मिनट में ही आयशर वाहन को खाली कर दिया गया था। शराब कंपनी से जुडे़ राजललन पिता झल्लू यादव थाने पर पहुंचे और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है। ये भी पढ़ें-मंदिरों में नहीं तो कहां जाता है कथा से आने वाला धन बागेश्वर महाराज ने बताया उद्देश्य, कही ये बात एक दिन पहले हो चुका हमला दरअसल एक दिन पहले भी आयशर वाहन से जा रही अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने आबकारी का अमला पहुंचा था। ग्राम सुरजपुरा स्थित पहाड़ी क्षेत्र से पथराव होने पर आबकारी टीम लौट आई थी। इस दौरान शराब ठेकेदार के कर्मचारियों से मारपीट हुई थी। अब अवैध शराब के व्यापार से जुडे़ लोगों ने शासकीय दुकान जा रही पेटियों को ही चोरी कर लिया है। इनका कहना है थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि रात में ही हादसे की सूचना मिलने पर क्रेन की मदद से आयशर को रोड किनारे ही खड़ा कर दिया था। राज यादव ने बताया कि बीयर की पेटियां इंदौर से आलीराजपुर जा रही थी। अज्ञात लोग वाहन से 1400 पेटियां चोरी करके ले गए है। मामले की विवेचना जारी है।

#CityStates #Dhar #MadhyaPradesh #BaghPoliceStation #IllegalLiquorRobbery #BeerCrateTheft #EicherVehicle #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 13:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dhar News: टांडा रोड घाटी के पास अनियंत्रित होकर पलटा शासकीय शराब वाहन, 1400 पेटी बीयर निकाल ने गए लुटेरे #CityStates #Dhar #MadhyaPradesh #BaghPoliceStation #IllegalLiquorRobbery #BeerCrateTheft #EicherVehicle #VaranasiLiveNews