धनोल्टी : पांच साल बाद भी अधूरी है मल्टी स्टोरी पार्किंग

धीमी गति से काम पर व्यापारियों ने जताया भारी आक्रोशथत्यूड़ (टिहरी)। पर्यटक नगरी धनोल्टी में मल्टी स्टोरी कार पार्किंग का निर्माण सुस्त गति से चलने पर व्यापारियों ने आक्रोश जताया है। पांच वर्ष बीतने के बाद भी कार पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। टिहरी जिले की धनोल्टी पर्यटन नगरी पर्यटकों की पसंदीदा जगह है। धनोल्टी में वाहन पार्किंग की बड़ी समस्या है। डॉ़ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुलर अर्बन कलस्टर मिशन के तहत वर्ष 2018 में करीब 4़ 50 करोड़ की लागत की दो मंजिला कार पार्किंग की स्वीकृत मिली। वर्ष 2020 में लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ को कार पार्किंग के निर्माण जिम्मेदारी सौंपी गई। पांच वर्ष बीते जाने के बाद भी कार पार्किंग का निर्माण अधूरा पड़ा है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य तपेंद्र बेलवाल, धनोल्टी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रघुवीर रमोला, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल बेलवाल, नीरज बेलवाल, पदम कठैत ने कहा कि पर्यटन नगरी धनोल्टी में वर्ष भर पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है। गर्मियों और बर्फबारी में भारी संख्या में पर्यटक धनोल्टी घूमने आते हैं।स्थानीय लोगों के लंबे संघर्ष के बाद धनोल्टी में करीब 60 छोटे वाहनों की दो मंजिला कार पार्किंग की स्वीकृति मिली थी। लोगों को उम्मीद थी कि पार्किंग का निर्माण समय से पूरा हो जाएगा लेकिन पांच वर्ष से अधिक का समय बीतने के बाद भी पार्किंग अधूरी पड़ी है। पार्किंग का कार्य सुस्त गति से चलने के कारण व्यापारियों में कार्यदायी संस्था के खिलाफ आक्रोश बना है। लोनिवि भी पार्किंग निर्माण के कार्य पर ध्यान नहीं दे रहा है। पार्किंग तैयार हो जाती तो धनोल्टी को जाम से निजात मिल जाती। धनोल्टी में वाहन पार्किंग कार्य कर रहे ठेकेदार को शीघ्र नोटिस जारी कर दिया जाएगा। उसके बाद भी तय समय पर पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जाता है, तो विभाग ठेकेदार के साथ अनुबंध समाप्त कर दिया जाएगा। राजेंद्र टम्टा, अधिशासी अभियंता लोनिवि थत्यूड़।

#Dhanaulti:TheMulti-storyParkingFacilityRemainsIncompleteEvenAfterFiveYears. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 23, 2025, 16:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




धनोल्टी : पांच साल बाद भी अधूरी है मल्टी स्टोरी पार्किंग #Dhanaulti:TheMulti-storyParkingFacilityRemainsIncompleteEvenAfterFiveYears. #VaranasiLiveNews