Noida News: घर दिलाने का झांसा देकर तोड़ा भरोसा, विधवा बुजुर्ग से ठग लिए दो लाख

-आवास के नाम पर मिले पैसों को आरोपी ने अपने निजी खाते में ट्रांसफर कराने का आरोपमाई सिटी रिपोर्टर ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली बुजुर्ग विधवा को प्रधानमंत्री आवास योजना से घर दिलाने के नाम पर उसके दस्तावेज से दो लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर बिसरख कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। गांव चिपियाना खुर्द निवासी सुखविंदर कौर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब छह वर्ष पूर्व उनकी गली में रहने वाले संजय से पहचान हुई थी। संजय ने स्वयं को कल्याणकारी योजनाओं के फॉर्म भरवाने वाला एजेंट बताया। आरोपी ने अपने एक साथी के साथ पीएम आवास योजना, पेंशन स्कीम आदि का फॉर्म भरवाने के बहाने महिला का अंगूठा मशीन पर लगवाया। आरोपी ने उससे संबंधित एयरटेल पेमेंट बैंक में फर्जी खाता खुलवा लिया। करीब एक वर्ष तक संजय टरकाता रहा कि पैसा जल्दी आ जाएगा। लेकिन बात में पता चला कि आरोपी ने महिला के नाम पर खुलवाए गए बैंक खाते से 19 अक्तूबर 2023 को 1.50 लाख रुपये और 20 अक्तूबर 2024 को 50 हजार रुपये अपने खाते में भेजा था। पिछले 25 महीनों से उनकी विधवा पेंशन और किसान सम्मान निधि भी आपूर्ति होना बंद हो गई। महिला को संदेह है कि पेंशन और किसान निधि की राशि भी उसी फर्जी खाते में जा रही है। जिसे संजय चला रहा है। संजय उनकी गैर मौजूदगी में कई बार उनकी नाबालिग बेटी को घर के बाहर खड़ा करवाकर उसकी तस्वीरें खींचकर ले गया। संजय अपनी पत्नी और एक अज्ञात साथी के साथ मिलकर बहु-स्तरीय धोखाधड़ी में लिप्त है। वहीं कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

#Sfdg #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 18:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sfdg



Noida News: घर दिलाने का झांसा देकर तोड़ा भरोसा, विधवा बुजुर्ग से ठग लिए दो लाख #Sfdg #VaranasiLiveNews