Gurugram News: नववर्ष पर भादस गांव में अलाव बना आपसी भाईचारे का माध्यम

नगीना। नववर्ष के अवसर पर गांव भादस में कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए ग्रामीणों ने अलाव का सहारा लिया। सर्द मौसम में दिनभर की दिनचर्या से निवृत्त होकर ग्रामीण एक सामूहिक स्थान पर एकत्रित हुए और अलाव के चारों ओर बैठकर आपसी संवाद किया। ठंड से राहत पाने के साथ-साथ इस आयोजन ने गांव में सामाजिक एकता और सौहार्द का संदेश भी दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने एक-दूसरे के सुख-दुख साझा किए और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए आपसी भाईचारे का परिचय दिया। समाजसेवी मोहम्मद साजिद भादस ने कहा कि इस तरह की पहल ग्रामीण समाज को जोड़ने का काम करती है। अलाव के आसपास बैठकर लोग न केवल ठंड से बचाव करते हैं, बल्कि आपसी संबंधों को भी मजबूत बनाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हर ऋतु प्रकृति की अनमोल देन है और सर्दी के मौसम में स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतना आवश्यक है। इस मौके पर जावेद भादस, डॉ. यामीन, यासीन भादस, फजरुद्दीन भादस, जाकिर उर्फ कलवा, खुर्शीद भादस, साजिद भादस, तैय्यब करहेड़ी, इखलास भादस सहित अनेक सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे। संवाद

#Fdsgfsdg #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 16:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Fdsgfsdg



Gurugram News: नववर्ष पर भादस गांव में अलाव बना आपसी भाईचारे का माध्यम #Fdsgfsdg #VaranasiLiveNews