Meerut News: श्रीराम विवाह प्रसंग सुनकर भाव विभोर हुए भक्त

मेरठ। सुशांत सिटी में श्री वेदव्यास समिति के द्वारा आयोजित श्रीराम कथा में चौथे दिन मंगलवार को कथा वाचक योगेंद्र माधव भारद्वाज से भक्तों को श्रीराम विवाह का प्रसंग सुनाया। उन्होंने श्रीराम विवाह की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि मार्गशीष शुक्ल पंचमी को भगवान राम ने माता सीता के साथ विवाह किया था। इस तिथि को श्रीराम विवाहोत्सव के रूप में मनाया जाता है। श्रीराम अगर चाहते तो पिता की आज्ञा न मानकर राज सिहंासन पर बैठ सकते थे लेकिन उन्होंने राजपाठ ठुकराकर पिता की आज्ञा को सर्वोपरि माना और 14 वर्ष का वनवास स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि अगर भाव हो तो भगवान भी अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज करवाते है भगवान ने सभी को बहुत कुछ दिया है हर व्यक्ति अपने सुख दुख को प्रसाद समझकर ग्रहण करे और प्रभु का स्मरण करे। इस दौरान गौरव कंसल, प्रियांशु,राहुल चौधरी,सतेंद्र भडाना,संजय शर्मा ने कथा उपस्थित रहे।

#DevoteesWereMovedAfterListeningToTheStoryOfShriRam'sMarriage. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 19:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: श्रीराम विवाह प्रसंग सुनकर भाव विभोर हुए भक्त #DevoteesWereMovedAfterListeningToTheStoryOfShriRam'sMarriage. #VaranasiLiveNews