Mandi News: नववर्ष पर छोटी काशी के मंदिरों में उमड़े भक्त

मंडी। नववर्ष पर छोटी काशी के मंदिरों में महाशिवरात्रि जैसा माहौल नजर आया। मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालु कतारों में लगे रहे और बारी आने पर नतमस्तक होकर अपने व परिवार की सुख-शांति व रक्षा की कामना कर धूप-दीप जलाकर पूजा-अर्चना की। मंडी शहर के ऐतिहासिक बाबा भूतनाथ मंदिर में सुबह से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे, दोपहर तक यह सिलसिला जारी रहा। कुछ श्रद्धालु अंदर बैठ कर ओम नम: शिवाय का जाप करते दिखे तो कुछ महंत दयानंद सरस्वती से रक्षा सूत्र बंधवाते नजर आए। मंदिर की परिक्रमा करने के बाद श्रद्धालु प्रसन्न मुद्रा में निकलते दिखे। मंडी शहर के बाबा भूतनाथ, एकादश रुद्र, पंचवक्त्र, त्रिलोकीनाथ, अर्धनारीश्वर, सिद्ध शंभू, सिद्धकाली, महामृत्यंजय, सिद्ध भद्रकाली, काली चामुंडा, बज्रेश्वरी, श्यामा काली टारना, भीमाकाली सहित अन्य देवी-देवताओं के मंदिरों में दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।समय सुबह 11:30 बजे, स्थान : बाबा भूतनाथ मंदिर मंडी। मंदिर के मुख्य द्वार पर श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी है। स्वयंभू शिवलिंग के दर्शनों व पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु हाथ फल, फूल, बिल्व पत्र व धूप दीप पकड़े दिखे। बारी आने पर श्रद्धालुओं ने नत्मस्तक होकर पूजा-अर्चना कर मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं से आशीर्वाद लिया और धूने से राख का तिलक लगा कर बाहर प्रस्थान किया।समय : 11:45 बजे। मंदिर के बाहर नंदी की पूजा कर उनके कान में बात कहते हुए श्रद्धालुओं को देखा। मंदिर की परिक्रमा कर साथ में बने राधा-श्याम मंदिर व विष्णु-लक्ष्मी मंदिरों में भी पूजा की गई। कुछ श्रद्धालुओं को एक-दूसरे की सेल्फी लेते हुए भी देखा गया।साल के पहले दिन भगवान के दरबार में हाजिरी लगाई है। सुख-शांति और परिवार की रक्षा की भगवान से कामना की। -सृष्टि, स्थानीय---किसी कार्यक्रम के चलते मंडी आए थे। इस बीच ऐतिहासिक भूतनाथ मंदिर पहुंच कर भगवान का आशीर्वाद लिया है। -सुमिता, हमीरपुर---विशेष रूप से भूतनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे हैं। आने वाले दिनों में सब अच्छा हो, भगवान से यही कामना की। -कार्तिक व उनकी माता भावना

#MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2026, 00:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: नववर्ष पर छोटी काशी के मंदिरों में उमड़े भक्त #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews