Kotdwar News: नए साल पर सिद्धबली बाबा के दर्शनों को उमड़े श्रद्धालु

पूजा-अर्चना कर की जीवन में खुशहाली की कामनाकोटद्वार। नववर्ष के पहले दिन श्री सिद्धबली मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए उमड़े। श्रद्धालुओं ने परिवार और सर्वजन की खुशहाली की कामना की और प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया।श्री सिद्धबली मंदिर में साल के पहले दिन दर्शन और पूजन के लिए उत्तराखंड से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। सुबह पांच बजे से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था। सिद्धबली मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गई थी जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई। आलम यह था कि बदरीनाथ मार्ग स्थित बुद्धा पार्क से लेकर श्री सिद्धबली मंदिर तक हाईवे पर जगह-जगह जाम लगा रहा। सुबह से दोपहर तक वाहन रेंगते हुए चलते रहे। यातायात निरीक्षक संदीप तोमर और कोतवाल प्रदीप नेगी के नेतृत्व में पुलिसकर्मी जाम खुलवाने और श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने में लगे रहे।एएसपी चंद्रमोहन सिंह और सीओ निहारिका सेमवाल व्यवस्था का जायजा लेने मंदिर क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने श्रद्धालुओं के मंदिर आने-जाने के रास्तों, भंडारों में भीड़, वाहन पार्किंग आदि के संबंध में जानकारी की।

#DevoteesFlockedToSeeSiddhabaliBabaOnNewYear'sDay. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 19:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotdwar News: नए साल पर सिद्धबली बाबा के दर्शनों को उमड़े श्रद्धालु #DevoteesFlockedToSeeSiddhabaliBabaOnNewYear'sDay. #VaranasiLiveNews