Karnal News: श्रद्धालुओं ने भेंटों का लिया आनंद

करनाल। प्राचीन सिद्धपीठ श्री काली माता मंदिर में सोमवार को संकीर्तन और भोजन प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने माता की भेंटों का आनंद लिया। भारत विकास परिषद माधव शाखा की ओर से सेवा प्रकल्प के तहत प्रकल्प प्रमुख की भूमिका महिला सहभागिता प्रमुख सुजाता गुप्ता ने अदा की। सुबह मां काली की पूजा अर्चना करने के बाद संकीर्तन किया गया। महिला सदस्यों ने भजनों के माध्यम से मां काली को प्रसन्न करने का प्रयास किया। सुबह नौ बजे से दोपहर 12:30 बजे तक भंडारा लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।इस मौके पर सुजाता गुप्ता ने कहा कि मां काली की महिमा अपरंपार है। सच्चे हृदय से उनकी पूजा करने वाले व्यक्ति का जीवन सार्थक हो जाता है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में फैली भारत विकास परिषद का हर सदस्य समाज सेवा के लिए तैयार रहता है। इस अवसर पर माधव शाखा प्रधान राजिंद्र छिकारा और सचिव गीता प्रकाश सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। संवाद

#DevoteesEnjoyedTheOfferings #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 03, 2025, 03:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: श्रद्धालुओं ने भेंटों का लिया आनंद #DevoteesEnjoyedTheOfferings #VaranasiLiveNews