UP News: बांग्लादेश से नैमिषारण्य दर्शन को आए श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ने से मौत, 120 श्रद्धालुओं का दल आया है
यूपी के सीतापुर में नैमिषारण्य दर्शन को आएबांग्लादेशी श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ने सेसोमवार को मौत हो गई। चिकित्सकों के अनुसार, प्रथम दृष्टया मौत का कारण ह्रदयाघात हो सकता है। पोस्टमार्टम के बाद इसकी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।बांग्लादेश से 120 श्रद्धालुओं का दल आया है। बांग्लादेश के याकूबपुर दागन भुइया अयकुबपुर निवासी सुकुमार शुत्रोधर (58) अपने पुत्र बिजोय शुत्रोधर व अन्य 118 श्रद्धालुओं के साथ नैमिषारण्य दर्शन करने आए थे। यह दल 18 दिसंबर को भारत आया था। सोमवार को सभी लोग नैमिषारण्य पहुंचे। इस दौरान सुकुमार शुत्रोधर की तबीयत खराब हो गई। उनके पुत्र बिजोय ने स्थानीय चिकित्सक को दिखाया। इसके बाद हालत में कुछ सुधार हुआ। देर रात अचानक उनकी तबीयत फिर खराब हुई। फिर हालत बिगड़ती ही चली गई। कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों के अनुसार, ह्रदयाघात से मौत होने की आशंका है। उनके पुत्र ने पुलिस को पत्र देकर पोस्टमार्टम का अनुरोध किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उनके पिता की मौत का कारण स्पष्ट होगा।
#CityStates #Sitapur #Lucknow #UttarPradesh #SitapurPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 11:12 IST
UP News: बांग्लादेश से नैमिषारण्य दर्शन को आए श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ने से मौत, 120 श्रद्धालुओं का दल आया है #CityStates #Sitapur #Lucknow #UttarPradesh #SitapurPolice #VaranasiLiveNews
