विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग: एनएसए अजीत डोभाल करेंगे उद्घाटन, पीएम मोदी सहित शामिल होंगी कई नामचीन हस्तियां

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल दस जनवरी को युवा मामले और खेल मंत्रालय के 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' (वीबीवाईएलडी) के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। भारत मंडपम में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में देशभर से दो हजार से ज्यादा प्रतिभागी अलग-अलग विषयों पर चर्चा करेंगे। नामचीन हस्तियां भी होंगी शामिल इस आयोजन में खेल जगत की नामचीन हस्तियां भी युवाओं का मार्गदर्शन करेंगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 जनवरी को एक विशेष चर्चा (फायरसाइड चैट) में मौजूद रहेंगी। वहीं, बैडमिंटन के दिग्गज पुलेला गोपीचंद और टेनिस स्टार लिएंडर पेस प्रतिभागियों के साथ समूह चर्चा (ग्रुप डिस्कशन) का हिस्सा होंगे। ये भी पढ़ें:PM Modi:प्रधानमंत्री मोदी 10 जनवरी को गुजरात जाएंगे, सोमनाथ मंदिर में दर्शन और जर्मन चांसलर की करेंगे मेजबानी शुक्रवार को सभी प्रतिनिधि एक ओरिएंटेशन सत्र में भाग लेंगे। इसके अलावा, वे दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा भी करेंगे। मंत्रालय ने इस पहल का उद्देश्य भारत के युवाओं को "विकसित भारत के विजन को आकार देने में सार्थक भूमिका" देना बताया है। पीएम मोदी के साथ संवाद कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 12 जनवरी को होगा, जिसे स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चयनित युवा नेताओं के साथ समय बिताएंगे। युवाओं का एक समूह प्रधानमंत्री के सामने अपने बेहतरीन विचार प्रस्तुत करेगा और 'विकसित भारत 2047' के विजन पर उनका मार्गदर्शन, फीडबैक और प्रोत्साहन प्राप्त करने" का अवसर भी मिलेगा। ये भी पढ़ें:Kerala High Court:कैदियों को पारिवारिक शादियों के लिए भी मिलेगी छुट्टियां, भतीजे-भानजे में भेदभाव असंवैधानिक चयन प्रक्रिया और विषय मंत्रालय के मुताबिक, प्रतिभागियों का चयन एक व्यापक राष्ट्रव्यापी प्रक्रिया के बाद हुआ है, जिसमें निबंध लेखन और क्विज शामिल थे। इसमें 50 लाख से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया था। चर्चा के प्रमुख विषयों में लोकतंत्र में युवा, महिला नेतृत्व वाला विकास, भारत को स्टार्टअप राजधानी बनाना और परंपरा के साथ नवाचार शामिल हैं। कार्यक्रम में उद्यमी श्रीधर वेम्बू और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला जैसी हस्तियां भी शामिल होंगी। साथ ही, विदेश मंत्रालय के 'नो इंडिया प्रोग्राम' के तहत चुने गए 80 प्रवासी भारतीय युवा भी इसका हिस्सा बनेंगे। अन्य वीडियो-

#IndiaNews #National #ViksitBharatYoungLeadersDialogue #AjitDovalYouthEvent #PmModiInteractionWithYouth #NationalYouthDay #BharatMandapamYouthProgram #ViksitBharat2047Vision #MinistryOfYouthAffairsEvent #IndianYoungLeadersDialogue #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 17:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग: एनएसए अजीत डोभाल करेंगे उद्घाटन, पीएम मोदी सहित शामिल होंगी कई नामचीन हस्तियां #IndiaNews #National #ViksitBharatYoungLeadersDialogue #AjitDovalYouthEvent #PmModiInteractionWithYouth #NationalYouthDay #BharatMandapamYouthProgram #ViksitBharat2047Vision #MinistryOfYouthAffairsEvent #IndianYoungLeadersDialogue #VaranasiLiveNews