Pauri News: देवभूमि स्कूल और जीआईसी श्रीनगर की टीम ने जीते मैच

श्रीनगर। रोटरी क्लब अलकनंदा वैली के तत्वावधान में आयोजित विमला जुगराण स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत मंगलवार को पहला मैच जीआईसी कीर्तिनगर और देवभूमि पब्लिक स्कूल नकोट के बीच खेला गया। देवभूमि पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जीआईसी कीर्तिनगर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। टीम को अंतिम ओवर में 19 रन चाहिए थे, बल्लेबाजों ने पांच गेंदों में 15 रन बना दिए थे, अंतिम गेंद में 4 रन की आवश्यकता थी, लेकिन टीम इसमें सफल नहीं रही और हार गई। दूसरा मैच जीआईसी श्रीनगर और रेनबो पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें रेनबो पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जीआईसी श्रीनगर ने 10.1 गेंद में दो विकेट खोकर 105 रन बना दिए। इस प्रकार जीआईसी श्रीनगर की टीम ने यह मैच अपने नाम किया। जीआईसी श्रीनगर के कप्तान नमन ने उत्कृष्ट बल्लेबाजी की।

#DevbhoomiSchoolAndGICSrinagarTeamsWonTheMatches #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 23, 2025, 17:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: देवभूमि स्कूल और जीआईसी श्रीनगर की टीम ने जीते मैच #DevbhoomiSchoolAndGICSrinagarTeamsWonTheMatches #VaranasiLiveNews