Dehradun News: मां धारी देवी और भगवान श्री नागराज देव डोली का शुभारंभ 11 को

- हर्रावाला में होगा पहला पड़ाव, 23 जनवरी को वृंदावन धाम पहुंचेगी शोभायात्रासंवाद न्यूज एजेंसी देहरादून। नेहरू कॉलोनी से 11 जनवरी को 11वीं मां धारी देवी और भगवान श्री नागराज देव डोली शोभायात्रा वृंदावन के लिए रवाना होगी। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई शोभायात्रा 23 जनवरी को वृंदावन धाम में पहुंचेगी। बृहस्पतिवार को मां धारी देवी नागराजा के उपासक आचार्य सुरेंद्र प्रसाद सुंदरियाल ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डोली यात्रा को रवाना करने से पहले मां भगवती का शृंगार, पूजन और हवन किया जाएगा। डोली का पहला पड़ाव हर्रावाला शिव मंदिर होगा। वहां से शोभायात्रा बुल्लावाला पहुंचेगी। 13 जनवरी को देव डोली बनखंडी महादेव मंदिर, रायवाला में दर्शन कार्यक्रम होगा। इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए डोली शोभायात्रा 23 जनवरी को बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर वृंदावन में पहुंचेगी। 23 जनवरी को देव डोली शोभायात्रा वृंदावन धाम से उत्तराखंड के लिए प्रस्थान करेगी। 24 जनवरी को शोभायात्रा नेहरू कॉलोनी पहुंचेगी।

#DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 19:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: मां धारी देवी और भगवान श्री नागराज देव डोली का शुभारंभ 11 को #DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #VaranasiLiveNews