Dev Diwali 2025: देव दिवाली का पर्व आज, इन संदेशों से दें सभी को शुभकामनाएं

Dev Diwali 2025 Wishes: हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर देव दिवाली मनाई जाती है। इस बार 5 नवंबर 2025 को देव दिवाली मनाई जा रही है। यह दिन देवताओं की पूजा-अर्चना और महादेव को समर्पित है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक, इस तिथि पर भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध किया था, इसी उपलक्ष्य में देवताओं ने काशी नगरी को दीपों से सजाकर देव दिवाली मनाई थी। शास्त्रों में इसे 'त्रिपुरारी पूर्णिमा' भी कहा गया है। वहीं देव दिवाली विष्णु जी के मत्स्य अवतार के प्रकट होने से भी संबंध रखती हैं। इस शुभ अवसर पर घरों में लक्ष्मी-नारायण की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। संध्या के समय घर के कोने-कोने को दीपों से आलोकित किया जाता है। साथ ही दान-पुण्य जैसै पुण्य कार्य भी संपन्न होते हैं। इस दौरान सभी एक-दूसरे को देव दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में आप भी इन सुंदर शुभकामना संदेशों के माध्यम से अपने प्रियजनों को देव दिवाली की मंगलकामनाएं दे सकते हैं। Kartik Purnima 2025:5 नवंबर को मनाई जाएगी कार्तिक पूर्णिमा, जानें धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व

#Festivals #National #DevDiwali2025 #DevDeepawaliWishes #DevDiwaliMessages #DevDiwaliGreetings #DevDiwaliWhatsappStatus #DevDeepawaliVaranasi #DevDiwaliCelebration #DevDiwaliQuotes #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 15:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dev Diwali 2025: देव दिवाली का पर्व आज, इन संदेशों से दें सभी को शुभकामनाएं #Festivals #National #DevDiwali2025 #DevDeepawaliWishes #DevDiwaliMessages #DevDiwaliGreetings #DevDiwaliWhatsappStatus #DevDeepawaliVaranasi #DevDiwaliCelebration #DevDiwaliQuotes #VaranasiLiveNews