Chandigarh News: डिप्टी मेयर और आप पार्षद ने गौवंश मौत पर किया प्रदर्शन
चंडीगढ़। डिप्टी मेयर तरुणा मेहता और आप पार्षद प्रेमलता दोपहर एक बजे करीब रायपुर कलां स्थित गोशाला व प्लांट पर पहुंचे तो वहां मृत गायों व बछड़ों के शव पड़े हुए थे। उन्होंने बताया कि प्लांट के आसपास कई जगहों पर गड्ढे किए हुए थे और प्लांट बंद पड़ा था। डिप्टी मेयर तरुणा मेहता और आप पार्षद प्रेमलता ने मांग उठाई कि इसकी जांच होनी चाहिए कि कहीं ये मृत गायों को जलाने की जगह दफना तो नहीं रहे थे। साथ ही उन्होंने कई गाय के बछड़ों के अधजले होने के भी आरोप लगाए। तरुणा मेहता ने कहा कि प्लांट के हिस्से में गोशाला भी बनी है जहां सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई थी। सफाई के साथ पर्याप्त चारे की भारी कमी थी और बीमार और कमजोर गौ वंश को समय पर उपचार तक उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।
#DeputyMayorAndAAPCouncilorProtestedAgainstCowDeaths #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 03:07 IST
Chandigarh News: डिप्टी मेयर और आप पार्षद ने गौवंश मौत पर किया प्रदर्शन #DeputyMayorAndAAPCouncilorProtestedAgainstCowDeaths #VaranasiLiveNews
